एंटरटेनमेंट

Comedian Sidharth Sagar अस्पताल में भर्ती, लगी ड्रग्स की लत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
3 Sept 2021 9:37 AM
Updated: 3 Sept 2021 9:38 AM
Comedian Sidharth Sagar अस्पताल में भर्ती, लगी ड्रग्स की लत
x

Comedian Siddharth Sagar 

कॉमेडी सर्कस के अभिनेता सिद्धार्थ सागर (Comedian Siddharth Sagar) को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

टीवी इंड्रस्ट्री हो या बॉलीवुड की दुनिया इन दिनों सितारों के लिए कुछ खास दिन नहीं चल रहे है. बता दे की गुरूवार की सुबह एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अटैक आने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद उनको चाहने वालो की भीड़ उनके घर में इक्कठा हो गई. जानकारी के मुताबिक आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस बीच एक खबर ने फिर से सब को चौका दिया. बता दे की कॉमेडी सर्कस के अभिनेता सिद्धार्थ सागर (Comedian Siddharth Sagar) को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ की माँ अल्का सागर ने बताया की एक बार फिर सिद्धार्थ सागर को ड्रग्स की लत लग गई हैl जिसके चलते उन्हें ट्रीटमेंट के लिए एक रिहैब फैसिलिटी में एडमिट कराया गया हैl

कोई नहीं आया मदद के लिए आगे

सिद्धार्थ की माँ ने मीडिया को बताया की उनको पुलिस ने फोन कर जानकारी दी की आपका बेटा नशे की हालत में पड़ा हुआ है उसने बताया की सिर्फ अपनी माँ का नंबर और पता याद है. सिद्धार्थ की माँ ने बताया की उनके बेटे मदद के लिए कोई भी दोस्त और रिश्तेदार नहीं आया है.

सोशल मीडिया में काफी फेमस

सिद्धार्थ सागर सोशल मीडिया पर कॉमेडी शो के माध्यम से काफी लोकप्रिय हो रहे थेl वह शो में जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रहे थे लेकिन अब खबर आई है कि सिद्धार्थ शूट से गायब हो गएl

Next Story