- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Bollywood's Most...
Bollywood's Most Expensive Divorce : जब Sussanne Khan से तलाक़ के बदले Hrithik Roshan को चुकाने पड़े थे 380 करोड़ रूपए
Bollywood's Most Expensive Divorce : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहते है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फ़िल्मी दुनिया को लेकर तो कम लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चे में रहते है. आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक़ के बारे में जिसे सुनकर आपभी दंग रह जाएंगे.
जायद खान की बहन है सुजैन
बता दे की बॉलीवुड में कम समय के लिए आये जायद खान (Zayed Khan) ने कई फिल्मे दी. लेकिन इनका बॉलीवुड करियर एकदम फेल रहा. लिहाजा कुछ समय के बाद इन्होने बॉलीवुड को बाएं-बाएं बोल दिया. जानकारी के मुताबिक सुजैन खान (Sussanne Khan) जायद खान (Zayed Khan) की बहन है.
ट्रैफिक सिग्नल में हुई थी मुलाक़ात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) की मुलाक़ात किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है. बताया जाता है सिग्नल होने के कारण ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी कार में बैठे हुए थे. वही बाजू में अपनी कार में सुजैन खान (Sussanne Khan) भी थी. इस दौरान दोनों की नज़रे मिली और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) उन्हें चाहने लगे. इसके बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सुजैन खान (Sussanne Khan) के बारे में पता किया फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. मुलाक़ात प्यार में बदलने के बाद दोनों ने 2 साल बाद शादी कर ली.
2013 में लिया तलाक़
बता दे की 17 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. दोनों के तलाक़ होने की वजह आज तक सामने नहीं आई है. बताया जाता है तलाक़ के तौर पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को 380 करोड़ रूपए सुजैन खान (Sussanne Khan) को देने पड़े थे. हालांकि आज भी दोनों एक दूसरे से बात करते है और अपने बच्चो के साथ टाइम बिताते है.