- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- प्यार में जीने मरने की...
प्यार में जीने मरने की कसमें खाने के बाद अक्षय ने रवीना को दिया धोखा, जानिए अधूरे प्यार की कहानी
Bollywood Star Akshay Kumar and Raveena Tandon Love and Breakup Story : अक्षय कुमार एक समय फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में रहते थे। अक्षय एवं रवीना की लव स्टोरी की चर्चाएं आज भी फैंस की जुबान से सहज ही सुनने को मिल जाती हैं। कभी अक्षय रवीना के इश्क में इतने दीवाने थे कि प्यार में जीने एवं साथ मरने की कसमें खाने वाले एक्टर ने अंत में रवीना को धोखा दिया और फिर ट्वींकल से शादी रचाई। तो चलिए जानते अधूरे प्यार की क्या है कहानी।
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एवं रवीना टण्डन (Raveena Tandon) की लव स्टोरी फिल्म मोहरा से शुरू हुई थी। यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई। कहा जाता है कि इस फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। इसके बाद रवीना एवं अक्षय ने एकसाथ खिलाड़ियों का खिलाड़ी, कीमत, बारूद जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
फैंस को भी यह जोड़ी आॅन स्क्रीन खूब पसंद आई। तो वहीं आफ स्क्रिन यह जोड़ी अपने लव लाइफ को लेकर फिल्म मोहरा के बाद से ही सुर्खियों में आ गई। इंडस्ट्री में इनके कनेक्शन की चर्चाएं होने लगी। रवीना एक तरफ जहां फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती थी तो वहीं अक्षय ने बाॅलीवुड में खुद को अपनी मेहनत के दम पर स्थापित किया था।
रवीना को अक्षय ने दिया धोखा
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार जिस समय रवीना को डेट कर रहे थे। उसी दरम्यान वह शिल्पा शेट्टी के भी करीब आ गए थे। एक समय में अक्षय दो-दो एक्ट्रेसों को डेट कर रहे थे।
खबरों की माने तो इसी दौरान रवीना ने एक बार अक्षय को शिल्पा के साथ देख लिया था। जिसके बाद उन्होंने अक्षय ब्रेकअप कर रही। तो वहीं दूसरी ओर यह भी माना जाता है कि फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की नजदीकियां रेखा के साथ बढ़ गई थी। उस दौर में अक्षय एवं रेखा को लेकर कुछ सुर्खियां बनी थी। जो रवीना को रास नहीं आई। जिसके कारण रवीना ने अक्षय से ब्रेकअप कर लिया था।
ब्रेकअप के बाद साथ किया काम
खबरों की माने तो अक्षय एवं रवीना का ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों सितारों ने एकसाथ फिल्म कीमत एवं बारूद में काम किया। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान ये आपस में बातचीत नहीं करते थे।
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हुई कोरोना का शिकार, पोस्ट शेयर कर लिखा दुआ करों
इंडियन आइडिल 12: विशाल ददलानी से लेकर नेहा कक्कर तक जानिए कौन प्रति एपिसोड कितनी लेता है फीस