एंटरटेनमेंट

भारती सिंह और हर्ष का आशियाना बेहद आलीशान है देखिए इनसाइड वीडियो

भारती सिंह और हर्ष का आशियाना बेहद आलीशान है देखिए इनसाइड वीडियो
x
कॉमेडियन भारती सिंह का घर अंदर से बेहद शानदार दिखता है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने घर की इनसाइड झलक वीडियो के जरिए दिखाई।

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का घर अंदर से बेहद शानदार दिखता है। वही अधिकतर फैंस को सेलिब्रेटी के घर या उनकी निजी चीजे देखने में दिलचस्पी होती है। तो चलिए भारती सिंह के घर के अंदर की फोटो देखते है इस वीडियो में आप देखेंगे इनके घर की एक झलक

बहुत से लोग ऐसेहोते है जिनको सेलिब्रिटी की जिंदगी में ताका झांकी करने की आदत होती है। इनमें फैंस अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में जानने के लिए अक्सर एक्साइटेड रहते हैं। हाल में ही जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने अपने घर की इनसाइड झलक (inside glimpse) वीडियो के जरिए दिखाई।

घर के साथ ही दोस्तो की फोटो दिखाई

भारती सिंह ने अपने इस आलीशान घर की इनसाइड वीडियो यूट्यूब शेयर किया है। इस वीडियो में भारती सिंह अपने घर के एक -एक कोने के बारे में जानकारी दी है इसके साथ ही इन्होंने अपने अपने बेहद नजदीकी दोस्तों की फोटो भी दिखाई जिनके साथ हर्ष और भारती अक्सर पार्टी किया करते हैं।

दोनो ने मिलकर सजाया अपना आशियाना (Together they decorated their house)

इस वीडियो में भारती सिंह ने किचन से लेकर लिविंग रूम की झलक और लिविंग रूम से बेडरूम तक घर का छोटे से छोटा कोना दिखाने की कोशिश की है।इस वीडियो को देखकर आपको इस बात का भी अंदाजा लगेगा कि भारती और हर्ष ने अपने इस घर को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया है। वही इस वीडियो को यूट्यूब पर भारती सिंह ने स्वागत है आपका होम टूर नाम से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 122k लोगो द्वारा देखा जा चुका है।

रिपोर्टर से भारती ने ये कहा (Bharti said this to the reporter)

भारती सिंह प्रेग्नेंट है और ये अपने इस खूबसूरत पल को बेहद एंजॉय कर रही है। हाल में ही भारती सिंह से कुछ रिपोर्टर से सवाल किया किया।जिनमे उन्होंने पूछा कि उन्हें गुड न्यूज़ कब मिलेगी और आप कब तक मॉम बनेगी। ये सवाल को सुनते ही भारती पहले तो हैरत में पड़ जाती हैं।इसके बाद उनका कहना था ' अरे वाह !दाय मां तो इधर ही है।भारती आगे कहती हैं कि अप्रैल में आप लोगों को यह गुड न्यूज़ मिल जाएगी तो आप लोग जरूर वहां पहुंचना

महामारी के कारण ये डिसीजन लिया (This decision was taken due to the pandemic)

भारती सिंह ने साल 2020 में जिक्र किया था कि वो बेबी प्लान कर रहे हैं।जबकि की महामारी के चलते उन्होंने इस प्लानिंग को डिले करने का डिसीजन लिया वही भारती और हर्ष ने साल 2017 में सात फेरे लिए थे इनकी शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।

Monika Tripathi | रीवा रियासत

Monika Tripathi | रीवा रियासत

    Next Story