- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Bollywood के ये 5...
Bollywood के ये 5 Superstar फिल्मों के अलावा है Businessman, कमाते हैं करोड़ रूपए
बाॅलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे दिग्गज स्टार (Superstar) है जो फिल्मों से करोड़ों रूपए तो कमाते ही है। इसके अलावा वह बिजनेस (Businessman) में भी हाथ आजमा चुके हैं। अभिनय के साथ ही ये स्टार बिजनेस से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। तो चलिए जानते है बाॅलीवुड के उन पांच सुपरस्टारों के बारे में जो अभिनय के अलावा बिजनेस में झण्डे गाड़ रहे हैं और यहां से तगड़ी कमाई कर रहे हैं।
Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान)
Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) बाॅलीवुड के सुपरस्टार तो हैं ही। वह फिल्मों से करोड़ रूपए तो कमाते ही हैं। इसके अलावा वह बिजनेस से भी शानदार कमाई करते हैं। खबरों की माने तो Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) आईपीएल टीम कोलकत्ता नाइट राईडर (IPL Team Kolkata Knight Riders) के को-ऑनर है। इसके अलावा Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) रेड चिलीज इंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के भी मालिक है। इन दोनों बिजनेस से शाहरूख करोड़ों की मोटी कमाई करते हैं।
Salman Khan (सलमान ख़ान)
बाॅलीवुड के दबंग खान यानी कि Salman Khan (सलमान ख़ान) हिट फिल्मों की गारंटी तो हैं ही। जहां हर साल वह फिल्मों से करोड़ों रूपए कमाते हैं। इसके अलावा वह बिजनेस में भी इंवाल्व है। रिपोर्ट्स की माने तो Salman Khan (सलमान ख़ान) कंपटीटिव स्पोर्ट, एंर्डोमेंट, ब्रांडेड कपड़ों के अलावा कई तरह के बिजनेस करते हैं। खबरों की माने तो सलमान की यात्रा डाॅट काम (Yatra.com) में भी 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
Akshay Kumar (अक्षय कुमार)
Akshay Kumar (अक्षय कुमार) हर साल 4 से 5 फिल्में तो कर ही लेते हैं। यह बात सभी जानते हैं। इस साल भी उन्होंने कई फिल्मों की शूटिंग पूरी की हैं। फिल्मों से शानदार कमाई के अलावा Akshay Kumar (अक्षय कुमार) साल 2008 में पिता के नाम पर हरी ओम प्रोडक्शन की शुरूआत की थी। जिसमें अब तक लगभग 15 फिल्में तैयार की जा चुकी हैं। इसके अलावा वह फौजी गेम एप जैसे के लिए भी जाने जाते हैं।
Ajay Devgan (अजय देवगन)
Ajay Devgan (अजय देवगन) चुनिंदा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों के साथ ही वह अपना दिमाग बिजनेस की तरफ भी भरपूर लगाते हैं। खबरों की माने तो Ajay Devgan (अजय देवगन) का खुद का प्रोडक्शन हाउस होने के साथ ही एक वीएफएक्स स्टूडियों भी है। इसके अलावा Ajay Devgan (अजय देवगन) ने एक गुजरात के चरंका सोलर प्रोजेक्ट में रोहा गु्रप के साथ मिलकर निवेश किया हुआ है।
Hrithik Roshan (ऋतिक रोशन)
बाॅलीवुड के हैण्डसम स्टार Hrithik Roshan (ऋतिक रोशन) शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बीते साल वह फिल्म वार में नजर आए थे। फिल्मों के साथ ही वह बिनजेस में भी खास ध्यान देते हैं। खबरों की माने तो फिटनेस कपड़ों के ब्राण्ड एचआरएक्स 2013 में लांच किया था। जिसे आॅन लाइन स्टोर मंत्रा के अलावा फिजिकल स्टोर भी खोले हैं। इसके अलावा ऋतिक कई अन्य बिजनेस भी हैं।