एंटरटेनमेंट

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने शेयर कर दी ऐसी फोटो की मचा हड़कंप, इसके बाद कह डाला कुछ ऐसा...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने शेयर कर दी ऐसी फोटो की मचा हड़कंप, इसके बाद कह डाला कुछ ऐसा...
x
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने शेयर कर दी ऐसी फोटो की मचा हड़कंप, इसके बाद कह डाला कुछ ऐसा...मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने शेयर कर दी ऐसी फोटो की मचा हड़कंप, इसके बाद कह डाला कुछ ऐसा…

मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक फोटो शेयर हो रही है जिसमे अमिताभ बच्चन की बेटी नव्या नंदा नजर आ रही है.

नव्या ने हाल ही में ग्रेजुएशन फाइनल पास किया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते दीक्षांत समारोह नहीं चल पाया है. नव्या के फाइनल खत्म होने की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है.

Salman khan अपनी उम्र की आधी एक्ट्रेसों संग करते हैं रोमांस, दिशा पटानी से लेकर सोनाक्षी सिन्हा सहित ये स्टार्स हैं लिस्ट में शामिल

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा की स्टूडेंट की जिंदगी में ग्रेजुएशन करना जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल होता है. नव्या ने न्यूयार्क में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है. अमिताभ ने कहा की इस मौके पर वो भी बेटी नव्या के साथ जाना चाहते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ये प्रोग्राम कैंसिल हो गया है.

अक्षय कुमार अगर हार जाते ट्वींकल से यह शर्त तो क्या करते खिलाड़ी कुमार, बीवी की इस शर्त के चलते करते हैं खूब मेहनत..

कभी सलमान की इस हिरोइन को भीड़ देख हो गई थी बेकाबू, फिर एक्ट्रेस ने..

माधुरी दीक्षित ने इस सुपरस्टार को दिया था धोखा, फिर एक्टर ने जो कदम उठाया वह सबको कर देगा हैरान

जब ऐश्वर्या राय ऋतिक संग किसिंग सीन देकर फंस गई थी विवादों में, बच्चन फैमिली ने भी जताई थी नाराजगी

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story