- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Akshay Kumar फिल्म...
Akshay Kumar फिल्म Prithviraj इस डेट को होगी रिलीज
Akshay Kumar फिल्म Prithviraj इस डेट को होगी रिलीज
Akshay Kumar Film Prithiraj release on 5 Novmber 2021 : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज इसी साल सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि सामने आ रही रिलीज डेट की अभी तक एक्टर ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन ट्वीटर हैंडिल इंडियन बाॅक्स आॅफिस की एक ट्वीट की माने तो फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj movie release on 5 Novmber 2021) दीवाली 5 नवम्बर 2021 को रिलीज की जाएगी।
#AkshayKumar's #Prithviraj official confirmed for Diwali 2021 release on 5 November. pic.twitter.com/9Ektpr2zx2
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) February 17, 2021
अक्षय कुमार की यह फिल्म महान योद्धा पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज के किरदार निभाते नजर आएंगे। तो वहीं उनकी प्रेमिका यानी कि संयोगिता के किरदार में मानुषी छिल्लर (Manushi chillar) नजर आएगी। मानुषी की यह डेब्यु फिल्म है। इन दोनों सितारों के अलावा संजय दत्त मेन विलेन के किरदार में होंगे। तो वहीं सोनू सूद (Sonu Sood) भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म को निर्देशित चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को करेंगे।
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म बेल बाॅटम की शूटिंग से लौटने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। खबर तो यह भी आई थी कि अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिर गए थे। जिसके चलते उन्हें कुछ चोटें आई थी। फिल्म पृथ्वीराज एक ड्रामा परीडियड फिल्म हैं। जो काफी शानदार होने वाली हैं।
वैसे भी इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई फिल्में देखने को मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की इस साल सबसे पहली फिल्म सूर्यवंशी रिलीज की जा सकती हैं। हालांकि इसकी अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
Aishwariya Rai Bachchan बेटी एवं पति सहित मुम्बई एयरपोर्ट में आई नजर, वीडियो हुआ वायरल
Nagarjuna ने शेयर की फिल्म Brahmastra के सेट की तस्वीर, रणवीर आलिया की जमकर तारीफ
Janhvi kapoor & Rajkumar Rao स्टारर फिल्म Roohi का आज होगा टीजर रिलीज, इस तिथि को रिलीज होगी फिल्म