एंटरटेनमेंट

अजय देवगन ने फिल्म शिवाय की शेयर की तस्वीर, यह डायलाॅग लिखकर दी महाशिवरात्रि की बधाई

Manoj Shukla
11 March 2021 2:08 PM IST
अजय देवगन ने फिल्म शिवाय की शेयर की तस्वीर, यह डायलाॅग लिखकर दी महाशिवरात्रि की बधाई
x
आज देशभर में महाशिवरात्रि की धूम हैं। सभी लोग एक-दूसरे को इस महापर्व की तस्वीरों एवं मैसेज के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। ऐसे में बाॅलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने भी अपने अंदाज में सभी को इस पर्व की बधाई दी हैं। अजय देवगन ने सोशल मीडिया में फिल्म शिवाय की एक तस्वीर शेयर की है।

आज देशभर में महाशिवरात्रि की धूम हैं। सभी लोग एक-दूसरे को इस महापर्व की तस्वीरों एवं मैसेज के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। ऐसे में बाॅलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने भी अपने अंदाज में सभी को इस पर्व की बधाई दी हैं। अजय देवगन ने सोशल मीडिया में फिल्म शिवाय की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनकी पीठ पर त्रिशूल बना हुआ है।

तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा कि ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका इनका न उनका, वहीं शून्य है वहीं इकाई। जिसके भीतर बसा शिवायः। आगे अजय देवगन लिखते है कि ओम नमः शिवाय। हैप्पी महाशिवरात्रि। एक्टर अजय देवगन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को उनके ढेर सारे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सभी कमेंट के माध्यम से एक्टर को इस महापर्व की बधाई दे रहे हैं।

अब तक अजय देवगन की इस तस्वीर को 62 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। तो वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें

तो वह इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें सूर्यवंशी, गंगूबाई, भुद द प्राइड आॅफ इंडिया, आरआरआर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
बता दें कि साल 2020 में अजय देवगन तान्हाजी द अनसंग वारियर फिल्म को लेकर जमकर सुर्खियों में थे। इस फिल्म में उन्होंने वीर योद्धा तान्हाजी मालुसरे का किरदार निभाया था।

इस फिल्म में उनके साथ काजोल एवं सैफ अली खान जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आए थे। इस फिल्म को प्रोड्यूस भी अजय देवगन ने ही किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अजय देवगन की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई थी। फिलहाल महाशिवरात्रि पर एक्टर अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Next Story