एंटरटेनमेंट

सात समंदर पार से अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा, अपने देश को कर रही हूं बहुत मिस, नही आ सकती वजह यह...

सात समंदर पार से अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा, अपने देश को कर रही हूं बहुत मिस, नही आ सकती वजह यह...
x
बॉलीबुड (BOLLYWOOD) : सात समंदर पार रह रही अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में एक पोस्ट इंस्टाग्राम में शेयर किया है। जिसमे वे अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन की सड़कों पर मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की थी. उन्होने लिखा है कि लंदन में रहते हुए भारत को, अपने घर को तथा अपनी सहेलियों को बहुत मिस कर रही हू।

बॉलीबुड (BOLLYWOOD) : सात समंदर पार रह रही अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में एक पोस्ट इंस्टाग्राम में शेयर किया है। जिसमे वे अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन की सड़कों पर मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की थी. उन्होने लिखा है कि लंदन में रहते हुए भारत को, अपने घर को तथा अपनी सहेलियों को बहुत मिस कर रही हू।

अपनो से दूर रहने का छलक दर्द

सोनम कपूर लिखती हैं कि मैं घर वापस आने, अपने परिवार और दोस्तों को देखने के लिए तरस रही हूं. लेकिन मैं समझती हूं कि ऐसा करके से लंदन में नए अपने घर को निराश करूंगी, जिसने मुझे और मेरे पति आनंद आहूजा को बहुत कुछ दिया है।

बताई लंदन की बात

सोनम ने लिखा है कि लंदन में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां भिन्न-भिन्न मतों और धर्मों के लोगों के रहने के बाद भी रोमांटिक व्यक्तियों के लिए जगह है। यहां कवि, रहस्यवादी और नायक अपने समकक्षों से मुकाबला करने की उम्मीद कर सकते हैं।

Next Story