- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बोल्ड सीन के दौरान सच...
बोल्ड सीन के दौरान सच में बहक गए थे एक्टर Vinod Khanna, काट दिए थे Madhuri Dixit के होंठ, इसके बाद जो हुआ...
बोल्ड सीन के दौरान सच में बहक गए थे एक्टर Vinod Khanna, काट दिए थे Madhuri Dixit के होंठ, इसके बाद जो हुआ...
Bollywood News In Hindi : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी यादे आज भी ताजा है. आज हम आपको एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बोल्ड सीन के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे विनोद खन्ना ने सच में बहकर माधुरी दीक्षित को Lip Kiss कर डाला था.
West Bengal Election 2021 : बंगाल के चुनाव के बीच सांसद-एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने कराया बेडरूम में Bold Photoshoot, हड़कंप
फिल्म शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनोद खन्ना 90 के दशक के फेमस सितारे थे. इस बीच उनकी बॉलीवुड में अच्छी खासी पकड़ भी थी. बताया जाता है की फिल्म 'दयावान' में माधुरी दीक्षित को अपने से 20 साल बड़े एक्टर विनोद खन्ना के साथ एक बोल्ड सीन देना था. जिसके लिए माधुरी तैयार नहीं थी. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर फिरोज खान के दबाव के चलते उन्हें बोल्ड सीन देना पड़ा था.
सात समंदर पार से अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा, अपने देश को कर रही हूं बहुत मिस, नही आ सकती वजह यह...
माधुरी चिल्लाती रही विनोद नहीं सुने
बता दे की जब दोनों के बीच एक बोल्ड सीन के साथ किस सीन शुरू हुई तब विनोद खन्ना बहक गए. और लिप किस करते-करते वो रुक ही नहीं रहे थे. इस बीच माधुरी ने उन्हें कई बार रोका लेकिन लिप में इतना ज्यादा दबाव पड़ गया की माधुरी के होंठ से खून निकलने लगा.
माधुरी ने खाई कसम
बात यही नहीं रुकी माधुरी दीक्षित की किस करने के बाद विनोद खन्ना ने उनसे माफ़ी भी मांगी। लेकिन गुस्से में लाल माधुरी ने विनोद खन्ना के साथ कभी फिल्म न करने की कसम खाई. वही माधुरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया की मैंने किस सीन करने से मना किया था. लेकिन डायरेक्टर फिरोज खान ने ये कहकर मुझे शांत करा दिया की तुमने मुझसे 1 करोड़ रूपए ले लिया है. इसलिए तुम्हे फिल्म में ये सीन देनी ही होगी।