एंटरटेनमेंट

Sunny Leone की शूटिंग पर गुण्डों ने किया हंगामा, निर्देशक ने वैनिटी वैन में बंद कर एक्ट्रेस को किया सुरक्षित

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
Sunny Leone की शूटिंग पर गुण्डों ने किया हंगामा, निर्देशक ने वैनिटी वैन में बंद कर एक्ट्रेस को किया सुरक्षित
x
Sunny Leone इन दिनों निर्देशक विक्रम भट्ट की वेब सिरीज अनामिका की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन उनकी शूटिंग में बीते दिनों कुछ गुण्डों ने जमकर

Sunny Leone की शूटिंग पर गुण्डों ने किया हंगामा, निर्देशक ने वैनिटी वैन में बंद कर एक्ट्रेस को किया सुरक्षित

Sunny Leone इन दिनों निर्देशक विक्रम भट्ट की वेब सिरीज अनामिका की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन उनकी शूटिंग में बीते दिनों कुछ गुण्डों ने जमकर हंगामा किया। जिससे निर्देशक सहित खुद सनी लियोन सख्ते में आ गई। सनी लियोन को किसी तरह निर्देशक द्वारा वैनिटी वैन में बंद करके सुरक्षित किया गया।

Sunny Leone की शूटिंग पर गुण्डों ने किया हंगामा, निर्देशक ने वैनिटी वैन में बंद कर एक्ट्रेस को किया सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह हंगामा पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ हैं। जहां विक्रम भट्ट की शूटिंग में घुसे गुण्डे उनसे किसी प्रोजेक्ट के 38 लाख रूपए वसूलने पहुंचते थे। गुण्डों ने शूटिंग स्थल पर जिस तरह से बवाल मचाया। सभी स्तब्ध रह गए। खबरों की माने तो ये लोग फाइटर्स एसोसिएशन के थे। इस दौरान इन लोगों ने विक्रम भट्ट से अब्बास को 38 लाख रूपए देने की मांग की।

Siddharth Shukla इन 5 एक्ट्रेसों को कर चुके हैं डेट, नं. 5 को लेकर अभी भी रहते है सुर्खियों में

यह रूपए 8 प्रोजेक्ट में उनके द्वारा किए गए काम के थे। इस मामले में विक्रम ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मुझे मजबूर किया गया उस चेक का स्क्रीनशाॅट लेने के लिए जो मुझे अब्बास को देना था। इसके बाद कोई मुर्तजा नाम का शख्स आया और वह चेक ले गया। विक्रम बताते है यह पूरा वाक्या सूरज ढलने के दौरान का हैं। जिसके चलते मैं अपनी श्ूाटिंग भी नहीं कर पाया।

पत्नी Manyata Dutt के बारे में Sanjay Dutt ने कहा कुछ ऐसा की सुनकर रह जाएंगे दंग, कहा -13 साल पहले…

तो वहीं दूसरी तरफ अब्बास का कहना है कि इस मामले में अब मैं क्या बोलूं। फाइटर्स एसोसिएशन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। जल्द ही इस मामले में हल निकाला जाएगा। दूसरी तरफ विक्रम भट्ट का कहना था कि अगर मैंने उनके दो काॅल मिस कर दिए तो उन्हें मुझसे मिलकर बात करनी चाहिए थी। मैं ने 38 लाख रूपए जो उन्हें दिए हैं उसके लिए उन्होंने मुझसे कोई काॅट्रेक्ट एवं एंग्रीमेंट नहीं किया। इस मामले के उन पास कोई बिल भी नहीं है।

शिल्पा शेट्टी ने फराह खान के पेट में मारी लात, वीडियो में बयां किया ऐसे दर्द

एक Kiss ने Deepika और Ranveer को बांध दिया विवाह बंधन में, फिल्म में Kiss का सीन करते वक़्त …: Bollywood News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story