एंटरटेनमेंट

जब Priyanka chopra को डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की सर्जरी कराने दी थी सलाह, फिर एक्ट्रेस ने…

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
जब Priyanka chopra को डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की सर्जरी कराने दी थी सलाह, फिर एक्ट्रेस ने…
x
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) ने बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी कामयाबी का परचम लहराया हैं। फिलहाल वह अपनी एक बुक को लेकर

जब Priyanka chopra को डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की सर्जरी कराने दी थी सलाह, फिर एक्ट्रेस ने…

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) ने बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी कामयाबी का परचम लहराया हैं। फिलहाल वह अपनी एक बुक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बुक में उन्होंने साफ किया है कि करियर के शुरूआती दौर में जब वह एक डायरेक्टर से काम के सिलसिले में मिलने गई थी तो उसने सबसे पहले मुझे घूरा, फिर चलने को कहा।

जब Priyanka chopra को डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की सर्जरी कराने दी थी सलाह, फिर एक्ट्रेस ने…

इसके बाद उसने मुझे मेरे ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी कराने को कहा था। प्रियंका (Priyanka chopra) बताती है कि उस डायरेक्टर की हां में हां उसका मैनेजर भी मिला था। बाद में मैंने दोनों से दूरिया बना ली थी। प्रियंका (Priyanka chopra) बताती है कि आज मैं सफल हूं। लिहाजा इन सब मुद्दों पर खुलकर बातें कर सकती हूं।

जब Sara Ali khan से कहा आज प्रपोज डे हैं तो एक्ट्रेस हो गई हैरान, फिर..देखें वीडियो

दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) अपनी एक किताब अनफिनिश्ड को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किताब में उन्होंने अपने जिंदगी के कई किस्सों को शेयर किया हैं। जिसमें से ज्यादातर किस्से करियर के शुरूआती दौर के हैं। जबकि प्रियंका को काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा था। उसमें से एक प्रमुख किस्सा ये भी था। वह बताती है कि काम के सिलसिले में मैं एक डायरेक्टर से मिलने पहुंची थी।

गन्ने के खेत के बगल लड़की ने किया शानदार डांस, वीडियो देख माधुरी दीक्षित ने लिखा खूबसूरत…

कुछ मिनटों तक हमारी उस डायरेक्ट से बातचीत हुई। फिर वह मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहता हैं। मैंने वैसा ही किया। बाद में वह मुझे काफी समय तक घूरा और फिर कहा कि अगर तुम्हे एक्ट्रेस बनना है तो शरीर के कुछ भागों की प्लास्टिक सर्जरी करानी होगी। प्रियंका कहती है कि उसने मुझे मेरे स्तन, जबड़ा एवं बट की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। वह कहती है कि उस डायरेक्टर की हां में हां पास खड़ा मैनेजर भी मिला रहा था। लिहाजा फिर मैंने दोनों से अपना रास्ता अलग कर लिया।

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

Rajesh Khanna अपनी को-एक्ट्रेस की शादी की बात सुन हो गए थे खफा, फिर पत्नी डिंपल ने कह दिया था कुछ ऐसा

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story