एंटरटेनमेंट

Singer Jagit singh ने दिलाया था इस फेमस सिंगर को पहला ब्रेक, दिए थे 1500 रूपए, जानिए कौन है वो..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
Singer Jagit singh ने दिलाया था इस फेमस सिंगर को पहला ब्रेक, दिए थे 1500 रूपए, जानिए कौन है वो..
x
सिंगर जगजीत सिंह (Singer Jagit singh) एक महान गजल गायक हैं। उन्होंने कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत उस समय की थी

Singer Jagit singh ने दिलाया था इस फेमस सिंगर को पहला ब्रेक, दिए थे 1500 रूपए, जानिए कौन है वो..

सिंगर जगजीत सिंह (Singer Jagit singh) एक महान गजल गायक हैं। उन्होंने कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत उस समय की थी जब फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, रफी मोहम्मद, किशोर कुमार जैसे सिंगर का जलवा था। लेकिन अपनी एक अलग अंदाज की गायकी के चलते जगजीत सिंह ने न सिर्फ खुद को स्थापित किया बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Singer Jagit singh ने दिलाया था इस फेमस सिंगर को पहला ब्रेक, दिए थे 1500 रूपए, जानिए कौन है वो..

जगजीत सिंह (Singer Jagit singh) तुमको देखा तो ख्याल आया, होठों से छू लो तुम जैसे गीतों के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं। गायकी के साथ ही जगजीत सिंह नए सिंगर को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद करते थे। आज के बाॅलीवुड के फेमस सिंगर कुमार शानू को पहला ब्रेक जगजीत सिंह ने ही दिलाया था। इस बात का खुलासा स्वयं एक इंटरव्यू के दौरान कुमार शानू ने किया था।

Varun Dhawan को सताई बीवी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा पत्नी के लिए जा रहा हूं घर…
कुमार शानू (Kumar shanu) ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक समय मैं किशोर कुमार के गानों की स्टूडियों में रिकार्डिंग कर रहा था। वहीं पर जगजीत सिंह थी अपने गानों की रिकार्डिंग कर रहे थे। जब वह मेरा गाना सुने तो वह मुझसे काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने मुझे मुलाकात के लिए बुलाया। जब मैं स्टूडियों मिलने पहुंचा तो वह वहीं मौजूद थे। इसके बाद मैंने उनका पैर छुआ और फिर बातचीत की। आगे वह मुझे एक गाना दिया, बोला इसे सुनाओ। मैं किशोर कुमार के उस गाने को सुनाया। तो उन्होंने मुझे पेपर पेन दिया और कहा कुछ नया सीखने का प्रयास करों।

शादी के इतने साल बाद Deepika Padukone दिखी हॉट अंदाज में, फोटो देख छूट जाएंगे पसीने…: Entertainment News

आगे कुमार शानू (Kumar shanu) बताते हैं कि मैंने मिनट में उस गाने को सीख लिया। और फिर मुझे वह अपनी गाड़ी में बिठाकर स्टूडियों ले गए। जहां मैंने 10 से 15 मिनट तक गाने को गाया। मेरे गाने वह काफी प्रभावित हुए और मुझे गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने 1500 रूपए भी दिए थे। जब गाना रिकार्ड हो गया तो उसे लेकर मैं कल्याण जी आनंद जी के पास गया। जहां म्यूजिक डायरेक्टर ने मेरा गाना सुना और वह काफी प्रभावित हुए। कुमार शानू (Kumar shanu) बताते हैं कि कुछ इस तरह मुझे जगजीत सिंह के चलते करियर में पहला ब्रेक मिला।

जब पद्मिनी कोल्हापुरे ने कर दिया था prince charles को किस, फिर ऐसे मचा था बवाल

Rajesh Khanna अपनी को-एक्ट्रेस की शादी की बात सुन हो गए थे खफा, फिर पत्नी डिंपल ने कह दिया था कुछ ऐसा

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story