एंटरटेनमेंट

किताब का पहला पन्ना पलटते ही Akshay Kumar को आ जाती थी नींद, जानिए कितना पढ़े हैं आपके चहेते स्टार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
किताब का पहला पन्ना पलटते ही Akshay Kumar को आ जाती थी नींद, जानिए कितना पढ़े हैं आपके चहेते स्टार
x
अक्षय कुमार (Akshaya kumar) आज बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर एक्टर में से एक हैं। वह हर साल 3 से 4 फिल्में जरूर करते हैं। वर्तमान में अक्षय कुमार

किताब का पहला पन्ना पलटते ही Akshay Kumar को आ जाती थी नींद, जानिए कितना पढ़े हैं आपके चहेते स्टार

Bollywood actor Akshay Kumar education : अक्षय कुमार (Akshay kumar) आज बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर एक्टर में से एक हैं। वह हर साल 3 से 4 फिल्में जरूर करते हैं। वर्तमान में अक्षय कुमार बच्चन पाण्डेय फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लाॅकडाउन में छूट मिलते ही सबसे पहले उन्होंने बेल बाटम फिल्म की शूटिंग की। इसके बाद वह पृथ्वीराज फिल्म की शूटिंग को पूरा किया।

किताब का पहला पन्ना पलटते ही Akshay Kumar को आ जाती थी नींद, जानिए कितना पढ़े हैं आपके चहेते स्टार

तीसरी फिल्म के रूप में उन्होंने अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग कम्पलीट की और अब वह बच्चन पाण्डेय फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय (Akshay kumar अब फिल्मों के लिए जमकर मेहनत करते हैं। हर फिल्मों के लिए वह अच्छी-खासी फीस वसूल करते हैं। अक्षय ने अपनी मेहनत व लगन से खुद को बाॅलीवुड स्थापित किया और आज वह सबसे रीच एक्टर में शुमार हैं। अक्षय (Akshay kumar को दुनियाभर के लोग फालों करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार कितने पढ़े-लिखे है, नहीं तो चलिए जानते हैं।

Kareena Kapoor प्रेग्नेंसी में नाॅनवेज डिश का कर रही सेवन, जानिए इससे होने वाले फायदे..

अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि बचपन से ही उनका पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा मन नहीं लगता था। जब वह किताबों के पन्ने पलटते तो उन्हें नींद आ जाती हैं। वह बताते हैं कि जब उन्हें नींद लेनी होती तो वह किताबें खोल लेते और जब पहला पन्ना पलटने की बारी आती तब वह सो जाते थे। वह बताते हैं कि पढ़ने से ज्यादा उनकी रूचि स्पोर्ट्स में थी।

किताब का पहला पन्ना पलटते ही Akshay Kumar को आ जाती थी नींद, जानिए कितना पढ़े हैं आपके चहेते स्टार

इसलिए वह महज 12वीं तक ही पढ़ाई कर सके। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उनके पिता ने भी कभी दवाब नहीं बनाया। क्योंकि मेरे पिताजी कहते थे कि तुम्हे जो करना है करो, लेकिन जो भी करो दिल से करो।

जब अपने ससुर Amitabh Bachchan के होंठो को बहू Aishwarya Rai ने चूम लिया, फोटो हो गई क्लिक फिर इसके बाद…

मेरी तरफ से तुम्हे कोई दवाब नहीं हैं कि तुम पढ़ाई ही करो। अक्षय (Akshay Kumar) बताते हैं कि मेरे फादर इतने अच्छे थे कि शायद ही किसी फादर उस तरह हो। जब मैं बाॅलीवाल खेलने जाता था तो वह मेरे साथ बाॅलीवाल मैदान में आते थे। जबकि वहां पर किसी के भी पिता नहीं आते थे। अकेले मेरे पिता थे जो वहां मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचते थे। आगे एक्टर बताते हैं कि इस दौरान वह स्टेडियम में बैठे रहते और सबको पानी भी पिलाते थे।

फिर चाहे वह अपोजिट टीम के लोग हो या मेरी टीम। अक्षय कहते हैं कि आज मेरे अंदर स्पोर्ट्स को लेकर जो जज्वा हैं वह मेरे पिता जी की ही बदौलत है। क्योंकि उन्होंने कभी रोका नहीं और न ही किसी बात के लिए टोका। अक्षय (Akshay Kumar) कहते है कि अगर वह चाहते थे तो मुझे कहते कि तुम पढ़ाई के अंदर घुसों, लेकिन वह यह जानते थे कि मेरा दिमाग पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगता था, मुझे पढ़ाई में नहीं मजा आता। इसलिए मैंने 12वीं कर ली बस। आगे मैं नहीं पढ़ पाया। क्योंकि मुझे सारा दिल खेलना ही पसंद था।

BigBoss14: राहुल एवं निक्की के बीच बढ़ी दोस्ती तो दिशा परमार ने दिया ऐसे रिएक्शन

इस महीने बनेगी करीना कपूर दूसरे बच्चे की मां, डाइट में ले रही यह पौष्टिक चीज

बीबी 14: राखी सावंत एवं अभिनव शुक्ला के बीच ठनी, रूबीना ने एक बाल्टी डाला पानी

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story