- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Tandav का विरोध...
Tandav का विरोध गहराया! दर्ज हुई FIR, Web Series पर रोंक लगाने मुख्यमंत्री शिवराज ने की मांग…
Tandav का विरोध गहराया! दर्ज हुई FIR, Web Series पर रोंक लगाने मुख्यमंत्री शिवराज ने की मांग…
मुंबई। तांडव बेव सीरिज (Tandav Web Series) का विरोध गहराता जा रहा है। इस बेव सीरिज पर रोक लगाने की मांग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से मुलाकात करके की है। तो वही यूपी के लखनऊ में FIR भी दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि तांडव बेव सीरिज (Tandav Web Series) का विरोध महाराष्ट्र के मुबंई में हुआ था। वही अब मध्य-प्रदेश, उत्तर-प्रदेश राज्यों में भी इसका विरोध शुरू हो गया है।
मुबंई जायेगी यूपी पुलिस
मीडिया खबर के मुताबिक लखनउ में बेव सीरिज के खिलाफ एफआईआर कराई गई और अब यूपी पुलिस दर्ज मामले को लेकर पूछताछ करने के लिये मुबंई जा रही है। जिसके बाद पुलिस इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
राम मंदिर निर्माण के लिए दिग्विजय ने दिया इतनी राशि का दान, फिर पीएम मोदी को खत लिखकर कह दी यह बड़ी बात
देवी-देवताओं के अपमान का विरोध
बेव सीरिज का विरोध कर रहे लोगो का आरोप है कि फिल्म में देवी-देवताओं को लेकर जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया हैं वह अपमान जनक है। इस सीन को हटाया जाय और जो भी इसके लिये दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय।