एंटरटेनमेंट

नेहा कक्कर ने हिमेश रेशमिया से पूछ लिया ऐसा सवाल की मच गया हड़कंप, हिमेश ने कहा ये कैसा गन्दा सवाल है ...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
नेहा कक्कर ने हिमेश रेशमिया से पूछ लिया ऐसा सवाल की मच गया हड़कंप, हिमेश ने कहा ये कैसा गन्दा सवाल है ...
x
नेहा कक्कर ने हिमेश रेशमिया से पूछ लिया ऐसा सवाल की मच गया हड़कंप, हिमेश ने कहा ये कैसा गन्दा सवाल है ...मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कहे

नेहा कक्कर ने हिमेश रेशमिया से पूछ लिया ऐसा सवाल की मच गया हड़कंप, हिमेश ने कहा ये कैसा गन्दा सवाल है …

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कहे जाने वाली नेहा कक्कर इन दिनों देश के सबसे मशहूर शो इंडियन आइडल 2020 (Indian Idol 2020) में जज कर रही है. अभी हाल ही में नेहा कक्कर ने सिंगर हिमेश रेशमिया से ऐसा सवाल पूँछ लिया की हड़कंप मच गया. बल्कि हिमेश ने टोकते हुए कहा की ये कैसा गन्दा सवाल है.

नेहा कक्कर ने शो के दौरान कहा की वो एक गेम खेलने जा रही है जो पंजाबी गेम है. इस गेम को नेहु गेम कहते है. उसके बाद नेहा हिमेश से सवाल पूछते हुए कहती है की क्या आपने कभी स्वीमिंग पुल में सूसू या पेशाब किया है.

नेहा के इस सवाल से हिमेश चौक गए और कहा नेहा ये क्या पूछ रही हो. नेहा ने कहा की आपने बचपन में कभी ऐसा किया होगा। नेहा के इस सवाल का हिमेश जवाब नहीं देते है.

हिमेश ने फिर हस्ते हुए कहा की वो ऐसा नहीं करते थे. नेहा के इस सवाल के बाद लोग ठहाके मारते हुए हँसते दिखे थे. नेहा ने आगे कहा की इस गेम को खेलने का मजा ही अलग है.

अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते पर बोली मलाइका अरोरा, कहा-जब कोई बड़ी लड़की छोटे लड़के के साथ…

सुहाना खान इस शख्स को कर रही खूब मिस, तस्वीर कर कमेंट सेक्शन किया सीमित

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Next Story