एंटरटेनमेंट

जब तब्बू के सामने फूट-फूट कर रोए थे सलमान खान, पूरे सेट में मच गया था हड़कंप...

Ankit Neelam Dubey
16 Feb 2021 12:09 PM IST
जब तब्बू के सामने फूट-फूट कर रोए थे सलमान खान, पूरे सेट में मच गया था हड़कंप...
x
जब तब्बू के सामने फूट-फूट कर रोए थे सलमान खान, पूरे सेट में मच गया था हड़कंप...मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा

जब तब्बू के सामने फूट-फूट कर रोए थे सलमान खान, पूरे सेट में मच गया था हड़कंप…

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा विवादों से तो घिरे रहते हैं लेकिन नरम दिल वाले भी सलमान माने जाते हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने एक किस्सा बयां करते हुए बताया कि कैसे हो एक्ट्रेस तब्बू के सामने फूट-फूट कर रोने लगे।

जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म 'भारत' में एक्ट्रेस तब्बू का रोल था. हालांकि तब्बू का छोटा सा रोल था. सलमान ने कहा की थोड़े समय में ही उन्हें एक इमोशनल सीन करना था जो मैं तब्बू के सामने कर रहा था। सलमान ने आगे कहा कि मुझे क्रिस्लीन लगा कर रोना था लेकिन मैं बिन ग्रीस्लीन लगाए रोने लगा। सलमान ने बताया कि उन्होंने सच में रोते हुए सारे डायलॉग बोले थे। सलमान ने आगे कहा कि हमारा किरदार कभी-कभी रियल में सीरियस हो जाता है और हमें लगता है कि हम सच की दुनिया में एक्टिंग कर रहे हैं।

Next Story