- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- KBC: इस सवाल के सही...
KBC: इस सवाल के सही जवाब पर नजीया बनी करोड़पति..
KBC। कौन बनेगा करोड़ पति में सीजन की पहली करोड़ पति दिल्ली की नजीया नसीम बनी हैं। उन्होने पूछे गए सबाल सर्वश्रेष्ठ पाशुगायिका का राष्ट्रीय आवार्ड प्राप्त करने वाली रूपा गांगुली के सही जबाब पर जीता है। उन्होने अपने 8 वे सबाल पर सही जबाब देते हुए यह मुकाम हासिल कर लिए।
मां की प्रेरणा से मिली कामयाबी
एक करोड़ जीतने वाली नजीया ने इस सफलता के लिए अपनी मां को श्रेय दिए है। उन्होने बताया कि वे मूलत रांची में पली बढ़ी और छत्तीसगढ़ में उनका विवाह हुआ था। वे अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है। वे एक कम्पनी में ग्रुप मैनेजर के पद पर काम करती है।
प्रसन्नता से झूम उठी नजीया
जैसे ही उन्होने अपनी सही जबाब दिए और बताया गया कि वे सही जबाब देकर एक करोड़ की विजेता हो गई है। वे प्रसन्नता से झूम उठी। दरअसल केबीसी के 12 में एपिसोड में सीजन की वे पहली करोड़ पति बनी है।
टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बॉयफ्रेंड को KISS करते हुए शेयर की तस्वीर, फिर भड़क गए टाइगर …
शाहरुख की बेटी के लिए नहीं रहा गया सैफ के बेटे से..कर डाला कुछ ऐसा काम….