
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- आदित्य और दिशा के...
आदित्य और दिशा के किसिंग सीन को लेकर 63 साल के अनिल ने किया खुलासा, कहा-मुझे जलन हो रही थी और वो...

आदित्य और दिशा के किसिंग सीन को लेकर 63 साल के अनिल ने किया खुलासा, कहा-मुझे जलन हो रही थी और वो…
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर की फिटनेस और लुक को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहते हैं आज हम आपको बताते हैं कि फिर मलंग में आदित्य राय कपूर और दिशा पटानी के किसिंग सीन को लेकर 63 साल के अंदर ने जो कहा चौका देने वाला है ।
Best Sellers in Health & Personal Care
जानकारी के मुताबिक 63 साल की उम्र में भी अनिल कपूर 30 साल के दिखाई देते हैं। अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए वह दिन रात एक्सरसाइज करते हैं. यहां तक की उनके फिटनेस के कायल एक्टर रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ सहित कई एक्टर है।
फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर लांच के दौरान एक इंटरव्यू में अनिल कपूर से मजाकिया तौर पर पूछा गया कि आपको कैसा लगता है जब आदित्य राय और दिशा पटानी किस कर रहे थे। अनिल ने जवाब देते हुए कहा कि आप मेरे घर में पिटाई करवा दोगे और फिर कहा कि जाहिर सी बात है बुरा तो मुझे भी लगेगा।
Best Sellers in Health & Personal Care

Oppo F17
आदित्य राय दिशा पटानी कुणाल खेमू और अनिल कपूर की मिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। आपको बता दे की अनिल की भला ही उम्र बढ़ चुकी है लेकिन अभी भी उनके पास फिल्मो की कोई कमी नहीं है.
31 साल पहले माधुरी ने किया था पहली बार ऐसा काम, जिससे मच गया था बवाल
जब इस सुपरस्टार की हरकत से भड़क उठी थी अभिनेत्री राधिका आप्टे, जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, फिर…