
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- NCB की पूंछतांछ में...
एंटरटेनमेंट
NCB की पूंछतांछ में रकुल ने खोल दिए चौका देने वाले राज, आज दीपिका, श्रद्धा और सारा की बारी
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST

x
NCB की पूंछतांछ में रकुल ने खोल दिए चौका देने वाले राज, आज दीपिका, श्रद्धा और सारा की बारीबॉलीवुड ड्रग कनेक्शन के मामले में शुक्रवार को
NCB की पूंछतांछ में रकुल ने खोल दिए चौका देने वाले राज, आज दीपिका, श्रद्धा और सारा की बारी
बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन के मामले में शुक्रवार को कई खुलासे हुए। अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने NCB की पूछताछ के दौरान कई राज खोले।दीपिका पादुकोण व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं जिसमें ड्रग पर चर्चा की गई थी: रिपोर्ट
क्या उन्होंने ड्रग्स का अकेले सेवन किया या कुछ और लोगों के साथ? दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने एनसीबी से अनुरोध किया था कि वे दीपिका से पूछताछ के दौरान उनके साथ रहना चाहते हैं, जिसे एजेंसी ने ख़ारिजकर दिया।
ड्रग्स मामले में फंसी Rakul Preet Singh ने कहा वो किसी को भी KISS कर सकती है, बस ये है शर्त, पढ़िए
करिश्मा से शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी। कहा जा रहा है कि उनसे दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर सवाल किए जाएंगे। उधर, एनसीबी ने देर रात क्षितिज रवि प्रसाद को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले उसके घर छापा भी मारा था।


जब नशे में चूर सलमान ने रणवीर कपूर को मारा था थप्पड़, हिल गया था बॉलीवुड, फिर सलमान पहुंचे रणवीर के घर…
दीपिका, सारा और श्रद्धा से पूछताछ आज
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी शनिवार को पूछताछ करेगी। तीनों पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कई एक्ट्रेस के नाम लिए थे।
दीपिका पादुकोण व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं जिसमें ड्रग पर चर्चा की गई थी: रिपोर्ट
[signoff]Next Story