
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब फैंस ने मलाइका और...
एंटरटेनमेंट
जब फैंस ने मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को लेकर कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को क्यों छोड़ा फिर मलाइका ने कहा तुम चुप...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:01 PM IST

x
जब फैंस ने मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को लेकर कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को क्यों छोड़ा फिर मलाइका ने कहा तुम
जब फैंस ने मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को लेकर कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को क्यों छोड़ा फिर मलाइका ने कहा तुम चुप...
मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर की कहानी जग जाहिर है. कुछ साल पहले ही अरबाज़ से तलाक़ लेकर मलाइका अर्जुन के साथ रहने लगी. अर्जुन कपूर और मलाइका को जब एक साथ कई बार देखा गया तो मीडिया ने बात बनाना शुरू कर दिया। लगातार मीडिया के सवाल से परेशान मलाइका ने अपने रिश्तो को लेकर खुलासा कर दिया।Redmi Note 9 reviews: specifications, performance and price
मलाइका ने कहा की मुझे जब अर्जुन के साथ ऐतराज़ नहीं तो आप कौन होते है. मलाइका उस वक़्त भड़क गई जब एक फैंस ने कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को धोखा क्यों दिया तो इसका जवाब मलाइका ने दिया और कहा की आप लोगो के पास कुछ काम धाम है और मै अपने मर्ज़ी की मालिक हूँ आपकी नहीं। लगातार मलाइका और अर्जुन मीडिया के शिकार होते रहे वही जब अर्जुन से मलाइका से शादी के बारे में पुछा गया तो अर्जुन ने कोई जवाब नहीं दिया और मीडिया से भागते नज़र आये.

जब महेश भट्ट को पाने परवीन बावी बिन कपड़ों के दौड़ पड़ी थी उनके पीछे, एक रात परवीन के हाथ में चाकू देख डर गए थे महेश, ऐसे हुआ था प्यार का खौफनाक अंत
कंगना के मुम्बई स्थित ऑफिस पहुंची बीएमसी टीम, ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा- माप रहे है ऑफिस, लगता है…
[signoff]Next Story