
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब Ranbir Kapoor ने की...
एंटरटेनमेंट
जब Ranbir Kapoor ने की थी बेशर्मी की सारी हदे पार, एक्ट्रेस को KISS करने में बेकाबू हो गए थे रणबीर, CUT बोलने के बावजूद रहे चालू फिर...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:01 PM IST

x
जब Ranbir Kapoor ने की थी बेशर्मी की सारी हदे पार, एक्ट्रेस को KISS करने में बेकाबू हो गए थे रणबीर, CUT बोलने के बावजूद रहे चालू फिर...
जब Ranbir Kapoor ने की थी बेशर्मी की सारी हदे पार, एक्ट्रेस को KISS करने में बेकाबू हो गए थे रणबीर, CUT बोलने के बावजूद रहे चालू फिर...
Ranbir Kapoor ऐसे एक्टरो में गिने जाते है जो अपने रिलेशन और बहक जाने में माने जाते है. दीपिका, कैटरीना से लेकर कई एक्ट्रेस के साथ रणवीर का नाम जुड़ा था. रणवीर कपूर माने जाने एक्टर और चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर ऋषि कपूर के लड़के है. खैर अब ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपनी यादे छोड़ कर चले गए.टॉप 10 EARPHONES जो AMAZON पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे हैं
रणवीर कपूर हमेशा मीडिया में छाए रहते है क्यों की उनकी शैली ही कुछ ऐसी है. रणवीर की गर्लफ्रेंड दीपिका ने खुलेआम एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर पर धावा बोला था और कहा था रणवीर जैसे धोखेबाज इंसान कही नहीं हो सकता है. कहते है रणवीर का चंचल मन हर जगह फेमस है वो कब बहक जाये कोई भरोसा नहीं और उन्हें संभालना भी मुश्किल होता है. खैर अभी रणवीर पर लगाम लगाने के लिए आलिया आ चुकी है और दोनों अगले साल शादी भी कर रहे है.
MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान
दरअसल रणबीर फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें एक सीन मे फिल्म की हीरोइन एवलिन शर्मा को किस करने के लिए कहा गया था। और जैसे ही यह सीन के लिये डायरेक्टर ने रेडी कहा। रणबीर को एवलिन किस करते समय बेकाबू हो गए। डायरेक्टर ने सीन लेने के बाद कई बार कट बोला लेकिन रणबीर ऐसा खो गए कि कट लने के बाद भी नही रूके। फिर कुछ देर बाद समझ आया कि कट बोला जा चुका है। [signoff]Next Story