एंटरटेनमेंट

KBC-2020 Registration: ये है दूसरा सवाल, सही जबाव आपको पहुंचाएगा Hot Seat पर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:51 AM IST
KBC-2020 Registration: ये है दूसरा सवाल, सही जबाव आपको पहुंचाएगा Hot Seat पर
x
KBC-2020 के लिए Registration प्रोसेस भी शुरू हो गया है। केबीसी 12 की Hot Seat तक पहुंच सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा सवाल आयुष्मान खुर

Sony TV का सबसे चर्चित एवं Most Awaited Show 'Kaun Banega Crorepati' का नया Season जल्द ही शुरू होने वाला है. अभी KBC के 12 सीजन की Promo Shooting जारी है, इस दौरान शो में भाग लेने के लिए दर्शकों के सामने सवाल आना भी शुरू हो गए हैं। यानी KBC-2020 के लिए Registration प्रोसेस भी शुरू हो गया है। सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर Registration के लिए दूसरा सवाल बताया है जिसका जवाब देकर आप केबीसी 12 की Hot Seat तक पहुंच सकते हैं।

Jio-Airtel Users के लिए खुशखबरी, कई नए Recharge Plans आएं, मिलेगा ढेर सारा Internet Data और Calling

रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा सवाल आयुष्मान खुराना ही हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'बाला' से जुड़ा है जिसे दर्शकों के लिए अमिताभ बच्चन पढ़कर सुना रहे हैं। इस सवाल का जबाव देकर आप Hot Seat तक पहुँच सकते हैं...

अमिताभ ने जो दूसरा सवाल दर्शकों से किया है वो है, - ‘फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया चरित्र बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष कर रहा है?’

A. बाल सफेद होना

B. समय से पहले बुढ़ापा

C. याद्दाश्त खो जाना

D. समस से पहले गंजापन

क्या आप जानते हैं…आपके Debit Card, Credit Card पर मिलता है 10 लाख तक का Free Insurance

इस सवाल का सही जवाब आपको कल रात (12 मई) 9 बजे से पहले देना होगा। इस सवाल का जवाब आप SMS और SonyLIV ऐप के जरिए भी दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D){space}उम्र{space}लिंग(पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें।

अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कंप्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अगर आपका भी SBI में खाता है, तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो Account हो सकता है खाली

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story