- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- 3 Idiots Actor Akhil...
3 Idiots Actor Akhil Mishra Death News Live Today In Hindi: 3 इडियट्स के लाइब्रेरियन एक्टर अखिल मिश्रा की किचन में फिसलने से मौत
Actor Akhil Mishra 3 Idiots Death Wife Suzanne Bernertmanju News Today Live Update In Hindi: 3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे के रूप में छोटा लेकिन यादगार रोल प्ले करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra Death News In Hindi) की किचन में फिसलने से मौत हो गई. एक्टर की उम्र 58 साल के आसपास बताई जा रही है. '3 इडियट्स' के अलावा अखिल ने 'डॉन', 'वेल डॉन अब्बा', 'हज़ारों ख्वाहिशें' जैसी कई शानदार फिल्मो में काम किया है.
मिली जानकारी के मताबिक अखिल मिश्रा (Akhil Mishra Death In Hindi) अपने किचन में काम कर रहे थे. इस दौरान वो फिसल गए और उनकी मौत हो गई है. एक्टर की मौत के वक़्त उनकी पत्नी हैदराबाद में थी. एक्टर की पत्नी का नाम सुज़ैन बर्नर्ट हैं, जो एक जर्मन एक्ट्रेस हैं. एक्टर के निधन की खबर सुन पत्नी हैरान रह गई और रोते हुए अपने अकाउंट से पोस्ट किया की 'मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है.
3 Idiots Actor Akhil Mishra Ki Maut
जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट Akhil Mishra की दूसरी पत्नी थी. 30 सितंबर, 2011 को एक्टर ने इनसे शादी रचाई थी. इनन दोनों ने साथ में फिल्म 'क्रम' और टीवी सीरीज 'मेरा दिल दीवाना' (दूरदर्शन) में एक साथ काम किया था। 2019 में, इस जोड़ी ने 'मजनू की जूलियट' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया।