चुनाव

विपक्षी दल INDIA को लेकर पीएम मोदी ने जो कहा वो पूरे देश को जानना चाहिए

विपक्षी दल INDIA को लेकर पीएम मोदी ने जो कहा वो पूरे देश को जानना चाहिए
x
PM Modi On INDIA: राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी INDIA की धज्जियाँ उड़ा दीं

PM Modi Speech Rajasthan: प्रधान मंत्री मोदी 27 जुलाई को राजस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। इस दौरान PM Modi विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर खूब बरसे। उन्होंने विपक्षी जोड़ के धागे खोल दिए.

INDIA को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने विपक्षी दल I.N.D.I.A को लेकर कई बातें कहीं, उन्होंने कहा विपक्ष INDIA नाम रखकर अपने कारनामों को छिपाना चाहता है.

पीएम मोदी ने कहा-

अगर उन्हें (विपक्ष) देश की चिंता होती तो क्या वे विदेश जाकर विदेशियों से भारत में दखल देने की मांग करते? अगर उन्हें देश की चिंता होती तो क्या वे गलवान में भारतीय सेना के शौर्य को कटघरे में रखते?"

"दशकों तक हमारे सैनिक One Rank One Pension मांगते रहे, लेकिन इन्होंने नहीं दिया. ये लोग लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को गले लगाते हैं. ऐसे लोगों के लिए राष्ट्रहित नहीं वोट बैंक सर्वोपरि है. जब ये लोग इंडिया की बात करते हैं तो ये छलावा लगता है.

"विपक्ष ने एक बार नारा दिया था India is Indira and Indira is India. देश की जनता ने उन्हें सही जवाब दिया था. उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया था. अब ये कह रहे हैं, UPA is INDIA and INDIA is UPA. जनता एक बार फिर उनका वही हाल करेगी जो पहले किया था."

पीएम मोदी ने Quit India का नारा दिया

राजस्थान से देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा-

आज हमारे देश को महात्मा गांधी के दिए नारे की जरूरत है. जब आजादी की लड़ाई अपने चरम पर थी तब महात्मा गांधी ने नारा दिया था Quit India. इसके बाद अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा. वैसा ही संकल्प हम लेकर चले हैं. आज हमें फिर से एक बार वो नारा दोहराने की जरूरत है

"भ्रष्टाचार Quit India - भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, परिवारवाद Quit India - परिवारवाद भारत छोड़ो, तुष्टिकरण Quit India - तुष्टिकरण भारत छोड़ो. Quit India ही देश को विकसित बनाएगा."

भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा

पीएम मोदी ने कहा- मेरे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश बनेगा, ये मोदी की गारंटी है. तब राजस्थान की इसमें बहुत हिस्सेदारी होगी। उन्होंने आगे कहा-

"सेखावटी की हर सीट पर कमल खिलाकर रहेंगे. ये संकल्प है. ये वादा है. ये ऊर्जा पूरे राजस्थान में कमल खिलाएगी. इसी संकल्प को लेकर घर-घर जाइए. लोगों को कहिए, भ्रष्टाचार Quit India, परिवारवाद Quit India."




Next Story