चुनाव

Remote Voting Machine: राज्य से बाहर होने पर भी मतदाता दे सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने बनाई रिमोट वोटिंग मशीन

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
29 Dec 2022 2:15 PM IST
Updated: 2022-12-29 08:53:45
Remote Voting Machine: राज्य से बाहर होने पर भी मतदाता दे सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने बनाई रिमोट वोटिंग मशीन
x
Remote Voting Machine: चुनाव आयोग ने RVM नाम की वोटिंग मशीन बनाई है जिसकी मदद से ऐसे मतदाता भी चुनाव के वक़्त वोटिंग कर सकते हैं जो अपने राज्य से बाहर रहते हैं

What Is RVM: चुनाव आयोग ने बहुत बड़ी समस्या का हल निकाल लिया है. अब ऐसे मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे जो चुनाव के वक़्त अपने राज्य या मताधिकार क्षेत्र से बाहर हैं. इलेक्शन कमीशन ने RVM यानी रिमोट वोटिंग मशीन को पेश किया है. जिसकी मदद से अपने क्षेत्र से बाहर रहने वाले नागरिक भी वोटिंग में हिस्सा ले सकेंगे।

RVM की मदद से मतदाता दूसरे शहर में रहने के बाद भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे। उन्हें वोटिंग के लिए आपने काम छोड़कर वापस अपने क्षेत्र में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। RVM का पहला डेमोंस्ट्रेशन 16 जनवरी को होगा जिसमे सभी राजनैतिक दलों के सामने इसका डेमो दिखाया जाएगा

अरवीएम क्या है

रिमोट वोटिंग मशीन (RVM) ऐसे मतदाताओं के लिए बनाई गई है जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं. भारत में होने वाले चुनावों में वोट प्रतिशत कम होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि राज्य के लाखों लोग दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं. चुनाव आयोग ने इसी समस्या का तोड़ RVM से निकाला है. भारत में 45 करोड़ लोग ऐसे हैं जो अपने राज्य से बाहर रहकर काम करते हैं और वोट नहीं दे पाते।

RVM में वोटिंग कैसे होगी

यह आपको दूसरे राज्य में भी अपने राज्य में होने वाले चुनाव में मतदान करने का मौका देता है मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप को घर बैठे वोट करने के लिए मिल जाएगा। आगामी चुनाव में EVM के साथ पोलिंग बूथ में RVM मशीने लगाई जाएगीं जो सिर्फ प्रवासी मतदाताओं के लिए होंगी,

RVM को IIT मद्रास की मदद से बनाया गया है जो एक मल्टी कॉन्स्टीटुएंसी रिमोट है. एक RVM 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है. बता दें कि साल 2019 में 30 करोड़ मतदाताओं ने वोट नहीं डाला था. RVM के आने के बाद से देश में होने वाले चुनावों में मदतान की संख्या इससे बढ़ सकती है.

Next Story