चुनाव

UP Elections 2022: यूपी में हमारी सरकार बनी तो बाइक में ट्रिपलिंग लीगल कर देंगे- ओम प्रकाश

UP Elections 2022: यूपी में हमारी सरकार बनी तो बाइक में ट्रिपलिंग लीगल कर देंगे-  ओम प्रकाश
x
UP Elections 2022: भारतीय समाज पार्टी ने नेता ने यूपी में अपनी सरकार बनने के बाद बाइक में ट्रिपलिंग लीगल करने की बात कही है और इसकी एक खास वजह भी बताई है

UP Elections 2022: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं और इसी के साथ वोटर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए कोई रोजगार के वादे कर रहा है तो कोई स्वरोजगार देने के कसीदे पढ़ रहा है, लेकिन इस बीच एक उम्मीदवार ने बहुत मस्त वादा किया है. सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर यूपी में हमारी सरकार बनती है तो राज्य में बाइक में ट्रिपलिंग करने की अनुमति देदेंगे।

ओम प्रकाश राजभर ने ANI को अपना इंटरव्यू देते हुए यूपी में सरकार बनाने पर ट्रिपल लीगल कर देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में अगर उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो यूपी में बाइक पर 3 लोगों को घूमने की इजाजत देदी जाएगी। और कोई चालान नहीं काटा जाएगा।

इस बात का लॉजिक क्या है

उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है और कहा कि- एक ट्रेन की कोच में 70 सीट होती हैं लेकिन उसमे 300 लोग बैठते हैं, जीप में 9 सीट होती है और 22 लोग बैठते हैं उनपर तो कोई चालान नहीं होता। जब कोई विवाद होता है तो 2 पुलिस वाले एक व्यक्ति को बाइक में बैठा कर ले जाते हैं तब कोई चालान क्यों नहीं बनता? इस नाते हमारी सरकार बनती है तो बाइक में ट्रिपलिंग लीगल होगी नहीं तो बस, ट्रेन में भी चालान होगा।

लोगों ने कानून याद दिला दिया

ओम प्रकाश राजभर के इस बयान के बाद लोगों ने उनकी सोच की खिल्लियां उड़ा दी और उन्हें कानून की याद दिला दी। एक आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने कहा- "मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 128 (1) में लिखा है कि बाइक में केवल 2 लोग ही यात्रा कर सकते हैं यह केंद्रीय कानून है और राज्य इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकता। अदालतों ने भी ट्रिपलिंग बाइक हादसों में बीमा लाभ देने से मना किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब ओम प्रक्राश ने कोई मजाकिया बात बोली हो इससे पहले उन्होंने अखिलेश यादव को इलेक्ट्रान जयंत चौधरी को प्रोटोन खुद को न्यूट्रॉन कहा था और तीनों मिलकर एटम बम की तरह 10 मार्च को फटेंगे यह कहा था
Next Story