यूपी चुनाव परिणाम: गोरखपुर से योगी को चेलेंज करने वाले चद्रशेखर रावण को कितने वोट मिले
Chandrasekhar Ravan Vote: 37 साल के इतिहास में बीजेपी ऐसी पहली पार्टी बन गई है जिसने यूपी में लगातार 2 बार बहुमत से अपनी सरकार बनाई है, यूपी में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में काबिज हो गई है. प्रियंका की लड़की हूं लड़ सकती हूं वाले कम्पैन का यूपी विधानसभा में खूब माहौल था लेकिन चुनाव में कांग्रेस को यूपी की 403 सीटों में सिर्फ एक सीट में जीत मिली। अखिलेश यादव को पूरा भरोसा था कि इस बार तो यूपी में उनकी साईकिल दौड़ जाएगी लेकिन योगी के बुलडोजर ने साईकिल को कुचल कर रख दिया। वहीं भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर रावण को इस बात का गुमान था कि गोरखपुर सीट से वो इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हरा देंगे लेकिन गोरखपुर की जनता ने रावण की उम्मीदों का वध कर दिया है।
चंद्रशेखर रावण को गोरखपुर से कितने वोट मिले?
चंद्रशेखर रावण ने चुनाव के पहले कहा है कि उनके गोरखपुर से चुनाव करने के चलते सीएम योगी का कॉन्फिडेंस डाउन हो गया है, योगी को डर है कि कहीं वो रावण से चुनाव ना हार जाएं, लेकिन गोररखपुर की जनता ने कह दिया "जो राम को लाए हैं हम उनको ही लेकर आये हैं' गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ 58,140 हज़ार वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वहीं चद्रशेखर रावण को सिर्फ 5606 वोट मिले हैं.
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ल को सिर्फ 20166 वोट मिले और कांग्रेस की उम्मीदवार चेतना पांडे को सिर्फ 1095 वोट मिले जबकि बसपा के ख्वाजा शम्सुद्दीन 91725 हार गए.
यूपी में बीजेपी को जीत के लिए सिर्फ 403 सीटों में 202 सीट हासिल करनी थी लेकिन योगी का जादू ऐसा चला कि एक बार फिर से यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने दोबारा यूपी की सत्ता में काबिज हो गई है