20 विधायकों को बोला ओके बाय: यूपी चुनाव के लिए BJP ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है
UP Election Candidates List BJP: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए सत्ताधारी योगी सरकार ने अपने 107 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे कई नए चेहरे नज़र आ रहे हैं तो जो पुराने दागी विधायक थे उनमे से कई का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी ने 21 नए चेहरों पर दांव लगाया है और 20 नेताओं को ओके- बाय बोल दिया है।
# CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे
# सिराथू विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ेंगे
# मथुरा से श्रीकांत शर्मा चुनाव लड़ेंगे
# कैराना से म्रंगाका सिंह उम्मीदवार बनेंगी
21 नए उम्मीदवार
बीजेपी ने इस बार चुनाव में 21 नए चेहरों के साथ बड़ा दांव खेला है, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 में से 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पेश किए हैं. दूसरे चरण के लिए 55 में से 48 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं वहीं शनिवार को 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमे 83 बीजेपी के विद्यायक थे और उनमे से 63 को फिर से मौका दिया गया है जबकि 20 की छटनी कर दी गई है।
ये देखिये उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने अपने यूपी इलेक्शन के कैंडिडेट्स की लिस्ट ट्विटर में शेयर की है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी गई है। (1/2) pic.twitter.com/sFcQQZfiMp
— BJP (@BJP4India) January 15, 2022