गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का एलान: 300 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर 500 रुपए, किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे
राहुल गांधी की गुजरात यात्रा: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, आम आदमी पार्टी ने अपनी गुजरात रैली में गुजराती जनता को फ्री में सुविधाएं देने के वादे किए थे और इसी राह में कांग्रेस भी चल पड़ी है. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर गए और अहमदाबाद पहुंचकर साबरमती रिवरफ्रंट से अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
राहुल गांधी ने गुजरात दौरे में गुजराती जनता को कर्ज माफ़ी, फ्री बिजली, 10 लाख रोजगार और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा कर दिया। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट फ्रीबीज़ को लेकर सुनवाई कर रही है इधर राहुल गांधी ने फ्री में बिजली देने का वादा करके वोट बटोरने की चाल चल ली.
राहूल गांधी का गुजरात दौरा
राहुल गांधी ने अपने कार्यक्रम में कहा- अगर कांग्रेस पार्टी की गुजरात विधानसभा में जीत होती है तो सरकार गुजरात की जनता को 300 यूनिट तक फ्री में बिजली देंगी, LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा, कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देंगे, किसानों का 3 लाख रुपए तक ा कर्ज माफ़ कर देंगे, गुजरात के 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे।
गुजरात में तीन लाख लोग कोरोना से मरे
राहुल गांधी ने कहा गुजरात में 3 लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई, लेकिन सरकार ने पीड़ित परिवारों की कोई मदद नहीं की, मैं यह कहना चाहता हूं, अगर गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो कोरोना से जिन लोगों की जानें गईं उनके परिवार को हम 4-4 लाख रुपए की मदद करेंगे राहुल गांधी के हिसाब से वह तीन लाख परिवारों में 120,000,000,000 रुपए बांट देंगे।