हमारी सरकार आने दो एक-एक गुंडों को जेल में डालूंगा : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पूर्वी मेदिनीपुर के तामलुक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि हमारे 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने मारा है। मैं सबको बताने आया हूं कि तीन मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले एक-एक गुंडा जेल की सलाखों के पीछे होगा।
ममता पर हमला
ममता पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के राज में दुर्गा पूजा करने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है। एक बार कमल के निशान पर बटन दबाइए, दो मई के बाद किसी की ताकत नहीं होगी, दुर्गा पूजा को रोकने की। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बंगाल के मछुआरे भाइयों को कभी कोई सहायता नहीं मिली।
मछुआरो को 6 हजार रूपए देने का वादा
आप भाजपा की सरकार बना दो, हर मछुआरे के बैंक खाते में छह हजार रुपए सीधे भेजने का काम हमारी सरकार करेगी। हम हर मछुआरे के बैंक एकाउंट में 6,000 रुपए देंगे। हर किसान के बैंक अकाउंट में चेक के जरिए 18,000 रुपए डालेंगे। पूरे देश के किसानों को 18,000 रुपए मिल गए हैं, लेकिन बंगाल के किसानों को ममता बनर्जी 18,000 रुपए मिलने नहीं देती हैं।
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बंगाल के गरीबों का हक मार रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद पूरे बंगाल को हम घुसपैठियों से मुक्त करेंगे। बंगाल में बालू माफिया, पानी टैंकर माफिया, भर्ती घोटाले वाले, गाय तस्करी करने वालों को हम जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे। दीदी को भतीजे के अलावा कोई दिखाई नहीं पड़ता है। उनका पूरा ध्यान भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में लगा है, जबकि हमारा पूरा ध्यान बंगाल का विकास करने में लगा ह