Karnataka Election Results 2023 Live Updates: भाजपा ने हार मानी, पीएम मोदी ने कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: 10 मई को कर्नाटक में हुए 224 सीटों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है, जबकि भाजपा को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है. कांग्रेस को बहुमत से कहीं अधिक सीट मिली है. जबकि भाजपा और जेडी (एस) को बड़ा नुकसान हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी है.
शाम 8 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 135 सीटों में कांग्रेस तो 65 सीटों में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. अभी 1 सीटों में कांग्रेस का उम्मीदवार लीड कर रहा हैं. इनके अलावा जेडीएस ने भी 19 सीटें जीत ली हैं. अन्य के खाते में 4 सीट आई है.
देखते रहें लाइव अपडेट ..
Live Updates
- 13 May 2023 8:12 PM IST
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: 134 में कांग्रेस, 64 सीटों में भाजपा जीती
शाम 8 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 134 सीटों में कांग्रेस तो 64 सीटों में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. अभी 2 सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवार एवं 1 सीट में भाजपा के उम्मीदवार लीड कर रहे हैं. इनके अलावा जेडीएस ने भी 19 सीटें जीत ली हैं. अन्य के खाते में 4 सीट आई है. बचे हुए 3 सीटों के नतीजे भी जल्द ही सामने आ जाएंगे. इनमें से 2 सीटों में कांग्रेस ने जबरदस्त बढ़त बनाई है, जो कांग्रेस की होना तय है. जबकी एक सीट भाजपा के खाते में जाएगी. इस तरह से कांग्रेस को कुल 136 और भाजपा के पास 65 सीट रह जाएंगी.
- 13 May 2023 5:52 PM IST
कर्नाटक विधानसभा का इतिहास
कर्नाटक में कब किसकी सरकार बनी, कब-कौन मुख्यमंत्री बना, जानिए...
कर्नाटक विधानसभा का इतिहास: 1952 में पहली बार कर्नाटक में 99 सीटों में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने 74 सीटों में जीत हासिल कर मुख्यमंत्री केंगल हनुमंथैया को बनाया था. (पढ़ें पूरी खबर)
- 13 May 2023 5:49 PM IST
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: 122 में कांग्रेस की जीत, 56 सीटों में भाजपा जीती
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, 122 सीटों में अब तक कांग्रेस को जीत हासिल हो चुकी है, वहीं 14 सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवार लीड पर हैं. इधर, भाजपा 56 सीटों में जीत के साथ 8 सीटों पर लीड कर रही है. कर्नाटक में विधानसभा सीटों की संख्या 224 है, बहुमत के लिए 114 की जरुरत है.
- 13 May 2023 2:18 PM IST
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: 71 में कांग्रेस की जीत, 30 सीटों में भाजपा जीती
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, 71 सीटों में अब तक कांग्रेस को जीत हासिल हो चुकी है, वहीं 65 सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवार लीड पर हैं. इधर, भाजपा 30 सीटों में जीत के साथ 34 सीटों पर लीड कर रही है. कर्नाटक में विधानसभा सीटों की संख्या 224 है, बहुमत के लिए 114 की जरुरत है.
- 13 May 2023 1:06 PM IST
Karnataka Election Results 2023 Live: 2 सीटों में कांग्रेस की जीत, 128 में आगे
चुनाव आयोग (EC) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के 224 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. यहाँ बहुमत का आंकड़ा 114 है. जिसके अनुसार,
राजनितिक दल
जीत
बढ़त
वोट शेयर (%)
INC 2 128 42.97 BJP 0 66 36.96 JD(S) 0 22 13.21 अन्य 0 6 6.86 - 13 May 2023 11:50 AM IST
Karnataka Election Results 2023 Live: EC नें 224 सीटों के रुझान जारी किए
चुनाव आयोग (EC) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के 224 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. यहाँ बहुमत का आंकड़ा 114 है. जिसके अनुसार,
राजनितिक दल
जीत
बढ़त
वोट शेयर (%)
INC 0 119 42.96 BJP 0 75 36.12 JD(S) 0 23 13.03 अन्य 0 7 7.89 - 13 May 2023 11:27 AM IST
Karnataka Election Results 2023 Live: 50 से अधिक सीटों में कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर
रुझानों में अभी कांग्रेस बहुमत के पार नजर आ रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि चुनावी परिणाम एकतरफा हैं. बाजी कभी भी पलट सकती है, क्योंकि कर्नाटक में 50 से अधिक ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच वोटों का अंतर 1 हजार से भी कम है. यानि दोनों पार्टियां एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. अगर कांग्रेस की सीट घटती है तो फिर भाजपा और कांग्रेस दोनों को जेडीएस का समर्थन चाहिए होगा. इस वजह से संभावना है कि जेडीएस इस चुनाव में भी निर्णायक भूमिका निभा सकती है.
- 13 May 2023 11:06 AM IST
Karnataka Election Results 2023 Live: EC नें 224 में से 223 सीटों के रुझान जारी किए
चुनाव आयोग (EC) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के 224 सीटों में से 223 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. यहाँ बहुमत का आंकड़ा 114 है. जिसके अनुसार,
राजनितिक दल
जीत
बढ़त
वोट शेयर (%)
INC 0 117 43.03 BJP 0 71 36.05 JD(S) 0 28 13.07 अन्य 0 7 7.85 - 13 May 2023 10:54 AM IST
Karnataka Election Results 2023 LIVE: हमारी आस्था, हमारी धरोहरों को भी वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति में देखा गया- PM मोदी
कर्नाटक चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "कर्नाटक का ऐसा कोई कोना नहीं जहां हमारी समृद्ध विरासत के दर्शन ना होते हों, लेकिन कांग्रेस और इनके सहयोगी JDS की सरकारों ने इस विरासत का कदम-कदम पर अपमान किया। हमारी आस्था, हमारी धरोहरों को भी वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति में देखा गया."
- 13 May 2023 10:51 AM IST
Karnataka Election Results 2023 LIVE: मेरे पिता को सीएम होना चाहिए - यतीन्द्र सिद्धारमैया
यतींद्र सिद्धारमैया ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे...कर्नाटक के हित में, मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा और उनके पिता अपने निर्वाचन क्षेत्र में बड़े अंतर से जीतेंगे. यतींद्र ने कहा, "कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और कर्नाटक में सरकार बनेगी. हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे."
यतींद्र ने कहा कि मैं एक बेटे के तौर पर, निश्चित रूप से मैं उन्हें एक मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा. लेकिन राज्य के निवासी के रूप में, उनके पिछले शासन में बहुत अच्छा शासन था, इस बार भी, अगर वह मुख्यमंत्री बने, चाहे कितना भी भ्रष्टाचार और कुशासन हो." भाजपा की हुकूमत उनके द्वारा ठीक की जाएगी. राज्य के हित में भी उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए. '