Gujarat Opinion Poll Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के ओपिनियन पोल ने राजनितिक पार्टियों को हैरान कर दिया
Gujarat Opinion Poll Result: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 एक और 5 दिसंबर को होना है. और 8 दिसंबर को काउंटिंग और परिणाम जारी होना है. लेकिन चुनाव और नतीजों से पहले गुजरात विधानसभा चुनाव का ओपनियन पोल जारी हुआ है जिसने सभी राजनितिक पार्टियों को हैरान कर दिया है
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट हैं. इन सीटों में प्रमुख रूप से तीन बड़ी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस इन दोनों दलों के सामने कमजोर है तो कड़ी टक्कर AAP Vs BJP के बीच ही है. अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा है कि गुजराती जनता इस बाद बदलाव लाना चाहती है. लेकिन इंडिया टीवी द्वारा सर्वे कर तैयार किए गए ओपनियन पोल ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है
गुजरात चुनाव ओपिनियन पोल
गुजरात विधानसभा के ओपिनियन पोल के आंकडों ने बीजेपी की जीत का भरोसा बढ़ा दिया है. ऐसा अनुमान है कि 182 सीटों में से 109 से 124 तक बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. मतलब इस चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ गुजरात इलेक्शन में अपनी सरकार बना सकती है। वहीं कांग्रेस को 51 से 66 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 7 सीटों में जीत हासिल करने का अनुमान है.
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारिख
गुजरात असेम्ब्ली इलेक्शन 2022 दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मदतान 1 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को दोनों चरणों के मतदान की काउंटिंग होगी। जिसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा। इस बार भी बीजेपी के पूर्ण बहुमत से चुनाव जीनते का अनुमान लगाया जा रहा है.