Gujarat Exit Poll: गुजरात एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत रही
Gujarat Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव का मदतान पूरा हो चुका है. 8 दिसंबर को परिणाम भी सामने आ जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही गुजरात एग्जिट पोल ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जितवा दिया है. गुजरात चुनाव कौन जीतेगा इसका फैसला Gujarat Exit Poll ने कर दिया है. तमाम न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए हैं जिनमे सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का अनुमान लगाया है.
गुजरात एग्जिट पोल से यह तो क्लियर हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है. आइये जानते हैं किस न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल में क्या अनुमान लगाया गया है
Aaj tak-axis my india Exit Poll
आजतक एक्सिस माय इंडिया गुजरात एग्जिट पोल का अनुमान इस प्रकार है
- BJP- 129-151 सीटें
- Congress- 16-30 सीटें
- AAP- 9-21 सीटें
ABP C Voter Exit Poll
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के हिसाब से
- BJP- 128-140 सीटें
- Congress- 31-43 सीटें
- AAP- 3-11 सीटें
India TV Gujarat Exit Poll
इंडिया टीवी गुजरात एग्जिट पोल के हिसाब से
- BJP-112-121 सीटें
- Congress- 51-61 सीटें
- AAP- 4-7 सीटें
Times Now Navbharat Exit Poll
टाइम्स नाऊ नवभारत गुजरात एग्जिट पोल के हिसाब से
- BJP- 135-145 सीटें
- Congress- 24-34 सीटें
- AAP- 6-16 सीटें
गुजरात चुनाव 2017 के परिणाम क्या थे
Gujarat Elections 2017 Results: पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों में बीजेपी की जीत हुई थी. यानी भारतीय जनता पार्टी को 49.05% वोट मिले थे. कांग्रेस को 77 सीटों में जीत हुई और BTP को सिर्फ 2 सीटों में जीत मिली थी जबकि NCP को सिर्फ एक सीट में जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा निर्दलीय 3 उम्मीदवार जीते थे. पिछले चुनाव में AAP ने अपने 29 कैंडिडेट उतारे थे जिनमे से एक भी सीट में आप की जीत नहीं हुई थी. और वोट भी सिर्फ 0.10% मिले थे.