Gujarat Election Results 2022 Live: गुजरात में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा ने बनाया रिकॉर्ड, मोदी के राज्य में आप की घुस पैठ
Gujarat Assembly Election Results 2022 Live: आज 8 दिसंबर 2022 गुरुवार का दिन और दो राज्यों और देश के सियासत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गुजरात में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस (INC) को बड़ा नुकसान हुआ, वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) भी घुसपैठ कर चुकी है. भाजपा ने 156 सीटों में जीत हासिल कर इतिहास रच डाला. गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 92 है.
इसके पहले भाजपा कभी भी गुजरात में 150+ सीटों के साथ विजयी नहीं हुई है. 156 सीटों में जीत के साथ भाजपा ने 1985 में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1985 के विधानसभा चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं. भाजपा ने 150 का आंकड़ा पार करके अपनी जीत का नया बेंचमार्क तो बनाया ही, साथ ही साथ कांग्रेस की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
BJP 150 पार, कांग्रेस का नहीं हो पा रहा उद्धार
एक तरफ जहां राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनावों में कांग्रेस की सीटों पर जबरदस्त गिरावट रही है. यानि राहुल की यात्रा का कोई असर नहीं दिख रहा है. बुधवार को आए एमसीडी के 250 सीटों के नतीजों में भी कांग्रेस की सीटें 9 पर सिमट कर रह गई. यहां आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें लाकर इतिहास रच दिया है. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों में सिमट गयी. 2017 में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थी. इसी चुनाव में भाजपा ने 99 सीटों में विजय हासिल की थी. लेकिन इस बार तस्वीरें बहुत अलग है. लेकिन कांग्रेस को इस बात से खुश होना होगा की उसका हाथ खाली नहीं रहा. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है.
रुझानों में जानते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे
- भारतीय जनता पार्टी - 156 (+57)
- कांग्रेस - 17 (-60)
- आम आदमी पार्टी - 05 (+05)
- अन्य - 04 (-02)
मोदी के राज्य में आप की सेंध
गुजरात प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. दिल्ली, पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी यहाँ भी सेंध मार चुकी है. हांलाकि अरविन्द केजरीवाल का दावा फेल हुआ है, वे बहुमत नहीं ला सके, लेकिन आम आदमी पार्टी के 5 विधायक यहाँ 2022 के चुनाव में जरूर बन चुके हैं.
झाड़ू को वोट देने वाले गुजराती 0.62% से बढ़कर 12.9% हो गए. गुजरात की कुल 182 सीटों में से 35 सीटों पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. जीती और दूसरे नंबर की सीट को मिला लें तो यह संख्या 40 हो जाती है. यानी गुजरात की 22% विधानसभा सीटों पर AAP ने अपनी छोड़ी है.
2022 की जबरदस्त जीत से पहले पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने 2017 में करीब-करीब इसी तरह घुसपैठ की थी. 2017 के पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर नंबर एक पर, 27 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. ठीक अगले चुनाव में कुल 117 सीटों में से रिकॉर्ड 92 सीटें जीतकर AAP ने सरकार बना ली.
62 साल के गुजरात में 35 साल कांग्रेस राज
गुजरात में अब तक बनी सरकारों की बात करें, तो 1960 में राज्य बनने के बाद से 1975 तक यहां कांग्रेस की सरकार रही. 1975 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी, लेकिन अगले ही चुनाव यानी 1980 में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी कर ली.
पिछले 27 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज
गुजरात में 1975 के 15 साल बाद यानी 1990 में एक बार फिर गैर कांग्रेसी सरकार बनी, लेकिन रियल टर्निंग पॉइंट आया 1995 में... जब भाजपा ने पहली बार अपनी दम पर सरकार बनाई. तब केशुभाई पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. 2001 में भाजपा ने पटेल को हटाकर नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद 2002, 2007 और 2012 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीते. हालांकि, राज्य में पिछला यानी 2017 का चुनाव भी भाजपा ने मोदी के चेहरे पर ही लड़ा था, लेकिन सरकार बचने के बावजूद उसकी सीटें घट गई थीं.