बज गया 5 राज्यों में चुनाव का बिगुल, इन तारीखों पर होंगे विधानसभा चुनाव
Assembly Elections 2021 / पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, असाम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगया है। पश्चिम बंगाल की 294, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126 और पुडुचेरी की 30 विधान सभा सीटों पर चुनाव होने है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसा चुनाव आयोग ने कहा की परिणाम 2 मई को जारी किये जायेंगे।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगा चुनाव
पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा
पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे और मतगणना 2 मई को होगी
केरल विधानसभा चुनाव- 6 अप्रैल को होंगे; मतगणना 2 मई को होगी
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे; मतगणना 2 मई को होगी
असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे
प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल को होगा। मतगणना 2 मई को होगी।
बढ़ाये जायेंगे मतदाता केंद्र
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया की केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे। असम में 2016 विधानसभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी। तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी।