Delhi

जंतर मंतर में देर रात पुलिस के साथ पहलवानों की झड़प! विनेश फोगट बोलीं सभी मेडल लौटा देंगे

जंतर मंतर में देर रात पुलिस के साथ पहलवानों की झड़प! विनेश फोगट बोलीं सभी मेडल लौटा देंगे
x
जंतर मंतर में पहलवानों के साथ पुलिस की झड़प में दो प्रदर्शनकारियों के सिर फूट गए

Wrestlers clash with police late night at Jantar Mantar: विपक्ष की राजनीति का अखाडा बन चुके पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग किया। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से पुलिस की झड़प हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवान दोनों एक दूसरे पर पहले हमला करने के आरोप लगा रहे हैं. खबर है कि इस झड़प में दो प्रोटेस्टर्स का सिर फुट गया है.

जंतर मंतर में पहलवानों और पुलिस की झड़प के बाद विनेश फोगट ने अपने जीते हुए सभी नेशनल और इंटरनेशनल मेडल लौटने की बात कही है. उनके साथ धरने पर बैठे अन्य सभी पहलवान भी सरकार को जीते हुए मेडल वापस कर देंगे।

जंतर मंतर में क्या हुआ

इस मामले में विनेश फोगट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए कहा है कि- पुलिसकर्मियों ने हमें पहले आकर धमकाया, जानलेवा हमला करने की बात कही और भद्दी-भद्दी गलियां दी. एक नशे में चूर पुलिसवाले ने मेरे भाई के साथ बदतमीजी की, और संगीता फोगट को धक्का दिया।

विनेश फोगट ने मीडिया से कहा- मैं नहीं चाहती की कोई एथलीट देश के लिए मेडल जीते

गीता फोगट ने आरोप लगया कि पुलिस के साथ झड़प में उनके भाई घायल हुए हैं. बजरंग पुनिया से भी इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने की मांग लगाई है. प्रदर्शनकारी जंतर मंतर में वाटरप्रूफ टेंट लगाने की अनुमति भी मांग रहे हैं. बजरंग पुनिया ने कहा- प्रदर्शनकारियों को इस समय पूरे देश के सपोर्ट की जरूरत है.

उधर ब्रजभूषण शरण सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने कभी किसी महिला खिलाडी के साथ ऐसी हरकत नहीं की जैसे उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा मैं ऐसे में इस्तीफा नहीं दूंगा भले मुझे सूली पर चढ़ा दो. मैंने कुछ गलत नहीं किया है। ये लोग पहले कहते थे मैंने 100 लड़कियों के साथ यौन शोषण किया, फिर कहने लगे मैंने 1000 लड़कियों का यौन शोषण किया, क्या मैं शिलाजीत की रोटियां खाता हूं?

Next Story