महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा! सड़क में रियलटी चेक करने गईं थीं, शराबी ड्राइवर ने बदतमीजी कर दी
Swati Maliwal Dragged By Car: देश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं इस बात का पता राष्टीय महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ हुए हादसे से साफ़ पता चलता है. दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ Swati Maliwal के साथ एक शराबी कार ड्राइवर ने जबरजस्ती करने की कोशिश की, स्वाति को उस ड्राइवर ने अपनी कार से 15 मिनट तक घसीटा भी. जिससे उन्हें चोट भी आई.
दरअसल स्वाति मालीवाल दिल्ली की सड़कों में रियलिटी चेक करने के लिए रात के वक़्त निकली थीं. वह यह देखना चाहती थीं कि रात के वक़्त अकेली लड़की को पाकर राह चलते मर्द कैसी हरकत करते हैं. इसी दौरान उनके साथ एक शराबी ड्राइवर ने बदतमीजी कर दी.
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2023
स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात इंस्पेक्ट कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो हाल सोचिये
स्वाति मालीवाल के साथ किसने जबरजस्ती की
पता चला है कि सुबह के 3:11 बजे स्वाति सड़क पर खड़ी थीं. तभी हरीश चंद्र नाम का एक शख्स अपनी बलेनो कार से आया और स्वाति को कार में बैठने की जिद करने लगा. स्वाति ने उसे मना किया तो वह कार लेकर आगे चला गया और दोबारा यु टर्न लेकर वापस लौटा। और सड़क के बगल में स्वाति के साथ चलने लगा.
शख्स ने स्वाति को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए, तब स्वाति कार की खिड़की के पास पहुंची और उसे पकड़ लिया। तभी उसने अपनी कार की विंडशील्ड बंद कर दी और स्वाति का हाथ उसी में फंस गया. इसके बाद भी वह कार चलाता रहा और स्वाति को करीब 15 मिनट तक घसीटता रहा.