Delhi

मनीष सिसोदिया को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर किसने दिया?

मनीष सिसोदिया को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर किसने दिया?
x
Who offered Manish Sisodia to join BJP: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी की तरफ से उनके पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर मिला है.

Who Offered Manish Sisodia To Join BJP: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर आया है. इस ऑफर की शर्त आम आदमी पार्टी को तोड़कर बीजेपी ज्वाइन करना है और इसके बदले उनपर लगे सभी केस और आरोप खत्म कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर राज्य में आबकारी घोटाले के तहत मामला दर्ज हुआ है। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जल्द ED भी इस केस में शामिल होने वाली है. मनीष सिसोदिया पर दिल्ली में शराब घोटाला कर अपने चहेतों को फायदा दिलाने के आरोप लगे हैं. उनके साथ 13 अन्य आबकारी अधिकारीयों और डीलर्स पर भी केस दर्ज हुआ है.

मनीष सिसोदिया ने क्या दावा किया

मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा- मेरे पास ऑफर आया है. बीजेपी का सन्देश आया है कि पार्टी ज्वाइन कर लो, APP को तोड़ दो और आपके ऊपर जितने भी केस हैं सब खत्म कर दिए जाएंगे। सारे CBI/CID केस बंद करवा देंगे।

सिसोदिया ने कहा- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं।

मनीष सिसोदिया को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर किसने दिया

मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उनके पास बीजेपी का सन्देश आया है कि वह पार्टी ज्वाइन कर लें तो उनके खिलाफ सभी केस खत्म कर दिए जाएंगे। लेकिन दिल्ली डिप्टी सीएम ने यह नहीं बताया कि आखिर उनतक यह ऑफर लेकर कौन आया? मनीष सिसोदिया को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया किसने यह खुद बीजेपी उनसे पूछ रही है. ऐसे में मनीष सिसोदिया के बीजेपी के सन्देश वाला दावा बिलकुल खोखला है. अगर उनसे किसी बीजेपी नेता ने पार्टी ज्वाइन करने के लिए संपर्क किया है तो वो नाम बताएं की किसने उन्हें ऑफर दिया है.

Next Story