कौन है Delhi Metro वाली Bikini Girl! DMRC ने मर्यादा पर ज्ञान दिया तो लड़की ने मेट्रो के नियम समझा दिए
Who is the Bikini Girl from Delhi Metro: सोशल मीडिया में इन दिनों Delhi Metro Bikini Girl से जुडी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, आपने भी इस लड़की की फोटो देखी हो होगी, जो अर्धनग्न कपड़े पहनकर मेट्रो में सफर कर रही है. लड़की की तस्वीरें वायरल हुई तो ज्ञान देने वाले भी टूट पड़े, कुछ ने उसके कपडे पहनने के तरीके को अमर्यादित बताया तो कुछ ने उसे फेमिनिज्म से जोड़ते हुए उसके साहसी बता दिया।
कपड़े छोटे दिखे तो लोगों ने लड़की का चित्रित प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया और यहीं DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी शिष्टाचार दिखाने को कहा. इस लड़की को लोग दिल्ली मेट्रो की उर्फी जावेद (Delhi Metro Urfi Javed) कह रहे हैं. लेकिन इस बिकिनी गर्ल की असली आइडेंटिटी का पता चल गया है
कौन है दिल्ली मेट्रो वाली बिकिनी गर्ल
Who Is Delhi Metro Bikini Girl: इस लड़की का नाम ऋदम चनाना है, जाहिर है ऋदम चनाना ने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया है क्योंकि इस घटना से पहले तो कोई उसे नहीं जानता था. ऋदम चनाना कहती है कि यह उसकी आज़ादी है कि वो क्या पहनना चाहती है. उसने ये भी कहा कि-
"मैं उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं हूं. मैं उसे जानती भी नहीं थी, जब हाल में एक दोस्त ने उसकी फोटो दिखाई थी. ये चॉइस एक दिन में नहीं बनती है. यह एक प्रक्रिया है. मैं भी एक रुढ़िवादी परिवार से आती हूं. जहां मुझे भी वो सब करने की आजादी नहीं है जो मैं करना चाहती हूं. इसलिए एक दिन मैंने फैसला किया कि अपने मन का करूंगी. मैं इस तरीके से कई महीनों से ट्रैवल कर रही हूं."
DMRC ने क्या कहा-
ऋदम चनाना की बिकिनी वाली फोटो-वीडियो जारी होने के बाद DMRC का बयान आया, DMRC ने कहा- "DMRC उम्मीद करता है कि यात्री सभी सामाजिक शिष्टाचार और नियमों का पालन करें जो समाज में स्वीकार्य हैं. यात्रियों को किसी ऐसी गतिविधि में नहीं पड़ना चाहिए या ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनशीलता का अपमान हो. DMRC के ऑपरेशंस एंड मेंटनेंस एक्ट की धारा-59 के तहत अश्लीलता एक दंडनीय अपराध है. यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो में यात्रा के दौरान शिष्टाचार बनाए रखें."
इसपर ऋदम चनाना ने कहा कि DRMC शायद भूल गया है की मेट्रो में फोटो और वीडियो लेना मना है, अगर उन्हें मेरे कपड़ों से आपत्ति है तो वीडियो बनाने वाले से भी आपत्ति होनी चाहिए
ऋदम चनाना को महिलाऐं भी पसंद नहीं कर रहीं
पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने ट्विटर पर लड़की की कई फोटो शेयर करते हुए लिखा,
"ऐसा लगता है, वो इस सस्ती लोकप्रियता के लिए लंबे समय से ऐसा कर रही है. मिशन पूरा हो गया. सार्वजनिक रूप से इस गलत काम (Public Nuisance) को समर्थन देने के लिए नारीवादियों को बधाई. अब आगे क्या? ऐसे कपड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पार्क, मंदिर या सोसायटी में पहने जाएंगे?"
Looks like she has been trying since a long time for this cheap publicity.
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) April 2, 2023
Mission accomplished.
Kudos to feminists supporting this public nuisance. What next ? Such attires in school, college, hospital, parks, temples, societies ? pic.twitter.com/lreEoZ5zBQ
Another video of Delhi Metro.
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) March 31, 2023
If this is an example of WOMEN EMPOWERMENT, then alas our young generation GIRLS can be victim of such EMPOWERMENT 🤦♂️
And this is exactly what SHAMELESS FEMINISTS want.
I would call it CULTURAL GEN*CIDE.#delhimetro @OfficialDMRC pic.twitter.com/BrmjBQ3u32
दिल्ली मेट्रो में खड़ी ये लड़की इस बात की गवाह है कि वायरल होने की भूख इंसान को नंगा होने पर भी मजबूर कर देती है।
— Bharat Singh Diwakar (@DiwakarSpeaks) April 2, 2023
ये लड़की मेट्रो में पूरे कपड़ों में आई थी लेकिन अंदर आने के बाद इसने कपड़े उतारे और मिशन वायरल पर जुट गई जो सफल हो चुका है।@OfficialDMRC कोई संज्ञान लेंगे आप ? pic.twitter.com/uhC702ExRS