Thug Sukesh Chandrashekhar Fifth Letter: AAP नेताओं से मुझे और मेरी बीवी को जान का खतरा, ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
Thug Sukesh Chandrashekhar Fifth Letter: ठग सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। जहां से उन्होंने पांचवां लेटर लिखा है। गवर्नर वीके सक्सेना के नाम लिखे गए लेटर में ठग सुकेश ने कहा कि मुझे आप नेताओं की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। लेटर के जरिए उन्होंने सीआरपीएफ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा है कि जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान मुझ पर हमला करते हैं। लेटर में उन्होंने स्वयं और पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी और जेल में शिफ्ट करने की बात लिखी है।
शिकायत वापस लेने बनाते हैं दबाव
Sukesh Ne Letter mein Kya Likha: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पांचवें लेटर में लिखा है कि मुझे और मेरी पत्नी को ऐसे जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए, जो दिल्ली की जेल के डीजी के कंट्रोल से बाहर हो। सुकेश ने लिखा है कि जेल में बंद मेरी पत्नी पर भी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं जेल के अधिकारी उसको गालियां देते हैं। ठग ने कहा कि गत 31 अगस्त को सीआरपीएफ के जवानों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उन्हें चोटे आई हैं जिसका इलाज चल रहा है। इसके पूर्व भी वह जेल से ही चार लेटर लिख चुका है।
सुकेश चंद्रशेखर कौन है
Who Is Sukesh Chandrashekhar: कर्नाटक के बेंगलुरू निवासी सुकेश चंद्रशेखर लैविश लाइफ स्टाइल जीने का आदी है। जिसके चलते उसने 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना प्रारंभ कर दिया था। ठग सुकेश के निशाने पर टॉप पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से मंडोली जेल में बंद है। उसे बीच में तिहाड़ भी शिफ्ट किया गया था। सुकेश ने हाईकोर्ट में भी सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत की थी। जिस पर अगले माह सुनवाई होनी है। आप सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मनी लॉंड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में 6 माह से बंद हैं। ठगी का कारोबार सुकेश ने बेंगलुरू से ही शुरू किया। इसके बाद उसने चन्नई सहित दूसरे शहरों में भी लोगों को अपना निशाना बनाया।