कुणाल कामरा अब लंबे से जाएगा, SC को कहा था- सारी बातें भूल जा मेरा #@# पकड़ के झूल जा, CJI को बारटेंडर बोला था
Kunal Kamra Tweets About CJI And Supreme Court: कॉमेडियन कुणाल कामरा के दिन पूरे होने वाले हैं. अभद्र कॉमेडी करने वाला कुणाल कामरा लंबे से जाने वाला है. कुछ लोगों के लिए ये बेबाक कॉमेडियन है लेकिन इसके सुप्रीम कोर्ट के CJI और अन्य जजों को लेकर इतनी बेबाकी दिखा दी थी कि अब SC इसे कोर्ट की अवमानना करने पर जेल की सज़ा सुना सकता है. और यह जरूरी भी है क्योंकि कुणाल को सज़ा नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट और जजेस के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करने वाले फूहड़ कॉमेडियंस का हौसला भुलंद हो जाएगा।
कुणाल कामरा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने पर एक्शन शुरू हो गया है. SC में फाइल ओपन होने वाली है और CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है क्योंकि कुणाल ने उनको लेकर भी ऐसी बात कही थी जो कोई भी दिमाग वाला इंसान नहीं कर सकता
कुणाल कामरा ने CJI और कोर्ट को लेकर क्या कहा था
कुणाल कामरा ने कोर्ट को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल तब किया था जब मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को अरेस्ट किया था और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.
कुणाल ने ट्वीट करते हुए कहा था- "डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं, जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को तेजी से शैंपेन परोसते हैं, जबकि आम लोगों को पता ही नहीं कि वे कभी उस पर सवार होंगे भी या नहीं, सेवा करना तो दूर की बात है। *न्याय*।"
इसके बाद आरोपी ने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे को लेकर भी आपत्तिजनक ट्वीट करते हुए लिखा था- "इन 2 अंगुलियों में से एक सीजेआई अरविंद बोबडे के लिए है … ठीक है, मैं आपको भ्रमित नहीं करता हूँ। यह बीच वाली अंगुली है।"
इसके बाद कुणाल ने तीसरा ट्वीट करते हुए कहा था- जिन वकीलों के पास रीढ़ की हड्डी हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट या उसके जजों का जिक्र करते समय 'माननीय' शब्द का प्रयोग बंद कर देना चाहिए। 'ऑनर' इस इमारत को बहुत पहले ही छोड़ चुका है…।"
कामरा ने आगे कहा था, "देश का सर्वोच्च न्यायालय, जिसे मैं भी नहीं मानता… मैं एक शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट का अधिक सम्मान करता हूँ… कम से कम यह विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करता है। देश का सर्वोच्च न्यायालय 'ब्राह्मण-बनिया' का मामला है। मैं इसका सम्मान नहीं करता।"
सारी बाते भूल जा मेरा #@# पकड़ के झूल जा
ये बात कुणाल ने तब कही थी जब उसके खिलाफ कोर्ट के अवमानना का केस दर्ज हो गया था और उससे उसके वकील ने कहा था कि तुम कोर्ट से मांफी मांग लो. तब इसी साल मार्च में कुणाल ने लाइव परफॉर्मेंस में कहा था '"प्रिय सुप्रीम कोर्ट! कल की बातें भूल जा, ल*ड़ा पकड़ के झूल जा''
What @kunalkamra88 says here may be constitutionally protected. I also believe criminal contempt law should go. But constitutionality of content isn't a "medal of wisdom". I don't support the cuss words used by him for the Supreme Court of India pic.twitter.com/PN189Ys7IN
— Ashish Goel (@LawGoel) March 2, 2022
अब कामरा के किए पर कोर्ट में कार्रवाई शुरू हो गई है. दो जजों और सप्रीम कोर्ट की अवमानना करने पर कामरा को ऐसी सज़ा मिल सकती है जो औरों के लिए मिसाल बन जाए.