दिल्ली में पायलट और उसके पति को भीड़ ने पीटा! 10 साल की बच्ची को घर में नौकर बनाकर टॉर्चर करते थे
Rewa Riyasat News
दिल्ली में महिला पायलट और पति की पिटाई: दिल्ली में एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने पिटाई कर दी. आरोप है कि पति-पत्नी ने एक 10 साल की बच्ची को अपने घर में नौकर बना के रखा था और उसे टॉर्चर किया था. दंपत्ति पर नाबालिग लड़की को बंधन बनाने, मारपीट करने, गंभीर चोट पहुंचाने और चाइल्ड लेबर के तहत IPC 323, 324, और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जब पीड़ित नाबालिग का मेडिकल टेस्ट करवाया तो लड़की के शरीर में चोट के और जलने के निशान मिले। आरोप है कि पायलट और उसका पति उस बच्ची के साथ मारपीट करते थे और उसे किसी गर्म चीज़ से जलाते थे.
सोशल मीडिया में महिला पायलट और उसके पति की भीड़ द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो वायरल है. देखा जा सकता है कि आरोपी कपल पहले भीड़ से बहस का रहा है, इसके बाद महिला हाथ जोड़कर माफ़ी मांगती है. लेकिन भीड़ उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देती है. इसके बाद उसके पति को भी लोग पीटने लगते हैं.
बताया गया है कि इस कपल ने दो महीने पहले 10 साल की लकड़ी को अपने घर में काम करने के लिए रखा था. बुधवार को उस लड़की के रिस्तेदार ने देखा कि बच्ची के हाथ पर चोट और जलने के निशान हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कपल पर बच्ची को टॉर्चर करने के आरोप लगाया और घेर कर पीट डाला