New Delhi : मई के 21 दिनों में कोरोना ने बरपाया कहर, 71 लाख संक्रमित, 83 हजार से ज्यादा मौत

New Delhi : मई के 21 दिनों में कोरोना ने बरपाया कहर, 71 लाख संक्रमित, 83 हजार से ज्यादा मौत
x
नईदिल्ली (New Delihi News) :  कोरोना की दूसरी लहर ने देश के लोगो को हिला कर रख दिया। सबसे ज्यादा मई के 21 दिनों में कोरोना ने कहर बरपाया है। हांलाकि अब केस कंम होने लगे है, लेकिन आंकड़ो पर नजर दौड़ाई जाये स्थित भयावा रही। 

नईदिल्ली (New Delihi News) : कोरोना की दूसरी लहर ने देश के लोगो को हिला कर रख दिया। सबसे ज्यादा मई के 21 दिनों में कोरोना ने कहर बरपाया है। हांलाकि अब केस कंम होने लगे है, लेकिन आंकड़ो पर नजर दौड़ाई जाये स्थित भयावा रही।

खबरों के मुताबिक मई माह में अब तक देश में रिकॉर्ड 71.3 लाख लोग संक्रमित हुए और 83,721 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा एक महीने में मिलने वाले संक्रमितों और मौत के मामले में सबसे ज्यादा है। इसकी तुलना में अप्रैल में 69.36 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए थे और 48,879 लोगों की मौत हुई थी।

2.5 गुना बड़े केस

कोरोना की पहली लहर सितंबर 2020 में आई थी। पहली लहर की तुलना करें, तो इस दौरान 26.22 लाख लोग ही कोरोना की चपेट में आए थे और 33,273 लोगों की मौत हुई थी। उस हिसाब से दूसरी लहर के दौरान मई में संक्रमितों और मौत के मामले में करीब 2.5 गुना केस बढ़े है।

बढ़ रही रिकवरी दर

देश में बीते दिन 2 लाख 57 हजार 299 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह आंकड़ा पिछले 35 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ी है। गत दिनों 3 लाख 57 हजार 625 लोग ठीक भी हुए। देश में शुक्रवार को 4,194 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई।

देश में फिलहाल 29 लाख 18 हजार 282 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बीते 24 दिनों में पहली बार एक्टिव केसों का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आया है।

Next Story