मनीष सिसोदिया ने कहा- बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है
Manish Sisodia said BJP wants to kill Arvind Kejriwal: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर फिर से हमला बोला है. सिसोदिया ने कहा है कि भाजपा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मनीष सिसोदिया ने कहा कि- मनोज तिवारी को यह कैसे मालूम है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला होने वाला है? ये जो उनकी जान लेना चाहते हैं.
सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी ने केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. आम आदमी पार्टी तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी। उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। गौरतलब है कि सिसोदिया ने एक दिन पहले भी कहा था कि बीजेपी केजरीवाल को मारना चाहती है.
आप कार्यकर्त्ता की मौत से उठा विवाद
दरअसल आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग सेक्रेटरी संदीप भारतद्वाज की गुरुवार के दिन मौत हो गई. पुलिस और दिल्ली सरकार का कहना है कि संदीप ने आत्महत्या की है. मनोज तिवारी ने इस मुद्दे को उठाया और AAP पर आरोप लगाया कि संदीप भारतद्वाज की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है. आम आदमी पार्टी ने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया है.
तिवारी ने कहा- AAP ने संदीप की जगह अंजलि राय के बेटे को MCD चुनाव की टिकट दी. केजरीवाल ने अपने साथी संदीप को टिकट न देकर उसे बेच दिया है. हम मांग करते हैं कि संदीप की मौत कि जांच होनी चाहिए
मनोज तिवारी ने कहा- मैं केजरीवाल के लिए चिंतित हूं, भ्रष्टाचार, शराब घोटाला और जेल में मसाज जैसे मामलों को लेकर जनता गुस्से में हैं. उनके विधायक भी पिट रहे हैं. कहीं दिल्ली सीएम के साथ भी ऐसा न हो जाए. उन्हें न्यायालय से ही सज़ा मिले
मनोज तिवारी के इस बयान के बाद मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जान से मारना चाहती है. वैसे मनीष सिसोदिया ने कुछ दिन पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल की सज़ा काट रहे मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव किया था. उन्होंने कहा था- वो मसाज नहीं फिजियोथेरैपी ले रहे हैं. बाद में मालूम हुआ कि जैन एक रेपिस्ट से मसाज ले रहे थे.