LG के आदेश के सामने झुकें केजरीवाल, कहा-अभी झगड़ने का वक़्त नहीं, जानिए क्या है मामला..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
LG के आदेश के सामने झुकें केजरीवाल, कहा-अभी झगड़ने का वक़्त नहीं, जानिए क्या है मामला..
x
केजरीवाल सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था की दिल्ली के बाहर वालों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में इलाज़ नहीं होगा। इस आदेश उपराज्यपाल (LG)

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था की दिल्ली के बाहर वालों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में इलाज़ नहीं होगा। इस आदेश को उपराज्यपाल (LG) ने रद्द कर दिया था। इस पर अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बयान जारी कर कहा है की 'राजधानी के बाहर के लोगों के इलाज़ के मुद्दे में अभी झगड़ने का वक़्त नहीं है। LG अनिल बैजल के आदेश को मानेंगे।'

दरअसल, दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले तय किया था कि राज्य सरकार के तहत आने वाले अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। बाहरी लोग केंद्र सरकार के अस्पताल में इलाज कर सकते हैं। इस आदेश को LG बैजल ने पलट दिया था।

LG ने केजरीवाल के इन दो फैंसलों को पलटा, AAP से साधा BJP पर निशाना

केजरीवाल ने कहा कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते। आने वाले समय में दिल्ली में काफी ज्यादा बेड की जरूरत पड़ेगी। कुछ लोग कह रहे थे कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के फैसले को एलजी या केंद्र सरकार बदल नहीं सकते। लेकिन एलजी ने फैसले को बदल दिया। उनके फैसले को अक्षरश: लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली में 31 हजार तक केस आ चुके हैं। इनमें 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन आने वाले समय में संक्रमण तेजी से बढ़ने वाला है।

'80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी'

केजरीवाल ने कहा, "हमारे सामने अभूतपूर्व चुनौती है। 15 जुलाई तक दिल्ली वालों को करीब 33 हजार तो 31 जुलाई को दिल्ली को 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। दिल्ली में बाहर से आकर 50% लोग आकर इलाज कराते हैं। इस लिहाज से 15 जुलाई को हमें 60-65 हजार तो 31 जुलाई को डेढ़ लाख बेड की जरूरत पड़ेगी। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, तन मन धन से जो बन पड़ेगा, करेंगे। हमारे काम में कमी रह सकती है, नीयत में नहीं।"

केंद्र सरकार इन्हे दे रही है 6 हज़ार रुपये, तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन, बस करना होगा ये काम

उन्होंने बताया कि मीडिया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि हमारी कमियां बताएं। वे बता रहे हैं कि हम अमुक अस्पताल गए, वहां लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। 8 दिन में 1900 लोगों को बेड मिले हैं। 150-200 लोगों को इसके लिए धक्के भी खाने पड़े। अभी सरकारी अस्पताल में 4200 बेड खाली हैं। प्राइवेट अस्पताल में सारे बेड भर चुके हैं। हमें बहुत सारी कमियां ठीक करना है। मीडिया को कुछ कमी दिखे तो फोन करके बताएं। यह समय लड़ने का नहीं है। आपस में पार्टियां लड़ती रहीं तो कोरोना जीत जाएगा। जब तक भाजपा, कांग्रेस, आप समेत सारी पार्टियां मिलकर नहीं लड़ेंगी, तब तक जीत नहीं मिलेगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story