India Against Khalistani Movement: गृह मंत्रालय ने खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने दिए निर्देश
Home Ministry Directs To Dismantle Khalistani Network: केंद्र सरकार अब भारत में फैले खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के लिए गंभीर हो गया है. गृहमंत्रलय ने खालिस्तानी नेटवर्क और ड्रग ट्रफिकिंग मॉड्यूल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं. गृह मंत्रालय ने इसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को जांच सौंपी है और देश में संचालित हो रहे 5 खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने का आदेश दिया है.
शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने NIA, IB, ED और RAW के अधिकारीयों के साथ बैठक ली, इस बैठक में दिल्ली पुलिस समेत 5 अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जांच एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कई वह खालिस्तानी एक्टिविटी पर नज़र रखे और जो इसमें शामिल पाए जाते हैं उनकी तुरंत गिरफ़्तारी कर ली जाए.
खिस्तानियों को फंड करता है पाक और ISIS
जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि भारत में खालिस्तानी मूवमेंट और यहां आतंकी हमले करवाने के लिए पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS खालिस्तानियों की आर्थिक मदद करता है. इस्लामिक आतंकवाद, पाकिस्तान और खालिस्तानी तीनों अलग हैं लेकिन तीनों का मकसद एक है 'भारत में हमला' NIA खालिस्तानियों को होने वाली विदेशी फंडिंग की भी जांच करेगी।
सरकार इन 5 खलिस्तानी संगठनों को खत्म करेगी
केंद्र सरकार ने 5 खालिस्तानी संगठनों के नेटवर्क को खत्म करने के निर्देश दिए हैं. जिनमे खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट (KLF), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), सिख यूथ फेडरेशन (SYF), सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) आदि संगठन शामिल हैं।
इन संगठनों पर केस दर्ज करने के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. NIA अब इनपर ना सिर्फ निगरानी बनाए रखेगी बल्कि इनके पास होने वाली विस्फोटकों की सप्लाई और हथियारों की सप्लाई करने वाले संगठनों के खिलाफ एक्शन लेगी