सरकार ने मजदूरों को दिया दिवाली तोहफा, बढ़ाई गई न्यूनतम मजदूरी
Delhi Govt Raises Minimum Wages : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने दीवाली पर्व पर इस वर्ष दिल्ली के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी (Minimum Monthly Salary) में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। जिसे सरकार को मजदूरों के लिए दिवाली का तोहफा (Diwali Gift) माना जा रहा है। सरकार के इस फैसले से लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा।
डिप्पटी सीएम ने दी जानकारी
दिल्ली सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने बताया कि दिल्ली के अकुशल, अर्धकुशल एवं अन्य मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी (Wage) बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। उन्होने कहा लगातार बढ़ती महंगाई एवं मजदूरों के हितो को ध्यान में रखते हुए सरकार (Kejriwal Government) ने यह निर्णय लिया है। डिप्टी सीएम श्री सिसोदिया ने कहा दिल्ली ऐसा राज्य है जहां मजदूरों को सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है (Minimum Monthly Salary)।