Delhi

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया CBI ऑफिस ऐसे गए जैसे चुनाव जीत के लौटे हों

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया CBI ऑफिस ऐसे गए जैसे चुनाव जीत के लौटे हों
x
Delhi liquor scam Manish Sisodia CBI: मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है, दिल्ली डिप्टी सीएम रैली निकाल दिए

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. इस घोटाले के मुख्य आरोपी दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. रविवार को सिसोदिया सीबीआई दफ्तर तो गए मगर उनका जाने का अंदाज ऐसा था जैसे वो कोई चुनाव लेटकर लौट रहे हैं. कहने का मतलब ये है कि दिल्ली उपमुख्यमंत्री बड़े ताने-बाने के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की रैली लेकर CBI ऑफिस गए.

केजरीवाल बोले, CBI अरेस्ट कर लेगी

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'आज सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिसोदिया को अरेस्ट किया जा सकता है। ये बेहद निराशाजनक है।'

बच्चों मेहनत से पढाई करना- सिसोदिया

CBI दफ्तर पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने, राज्य की जनता को एक सन्देश दिया। उन्होंने कहा-

'जब मैं टीवी चैनल में था। अच्छी सैलरी थी, एंकर था। अच्छी जिंदगी चल रही थी। सब छोड़कर केजरीवाल जी के साथ आ गया। झुग्गी-झोपड़ी में काम करने लगा। आज जब ये मुझे जेल भेज रहे हैं तो मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी। वो बहुत बीमार रहती है। बेटा यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। आपको ध्यान रखना है।'

'आपसे कहना चाहता हूं कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे प्यार है। ये मत समझना कि शिक्षा मंत्री मनीष चाचा जेल चले गए तो छुट्टी हो गई। छुट्टी नहीं होने वाली। उतनी मेहनत करना जितनी मुझे उम्मीद है। मन लगाकर पढ़ना। अच्छे से पास होना। अगर पता चला कि हमारे बच्चों ने लापरवाही की तो मुझे खराब लगेगा। अगर मुझे पता चलेगा तो मैं खाना छोड़ दूंगा।'

जेल जाना छोटी बात है

मनीष सिसोदिया ने खुद की शहीद भगत सिंह से तुलना करते हुए कहा- आज फिर CBI ऑफिस जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story