Wazirabad Water Treatment Plant पूरी क्षमता से शुरू, जानें Delhi Jal Board Water Supply को लेकर LATEST UPDATE
Delhi Jal Board Water Supply News Today 18 July: पिछले दिनों उत्तर भारत में भारी बारिश ने राजधानी दिल्ली में भारी तबाही मचाई। यमुना का जल स्तर बढ़ने से राजधानी में बढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। जिसके चलते वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक ठप होगये। अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती नजर है है। इसी बीच दिल्ली के नागरिको के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है।
मालवीय नगर एमएलए और दिल्ली जल बोर्ड के VC अधिवक्ता सोमनात भारती ने दिल्ली में वॉटर सप्लाई को लेकर ट्वीट कर अपडेट दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की हमने वज़ीराबाद जल उपचार संयंत्र से 18 एमजीडी अधिक शुरू कर दिया है और इसके साथ ही वज़ीराबाद संयंत्र 119 एमजीडी क्षमता के साथ चल रहा है, जो केवल 15 एमजीडी से कम है। दिल्ली जल बोर्ड इंजीनियर 24/7 काम कर रहे हैं और पूरी संभावना है कि वे बची हुई 15 एमजीडी भी शुरू कर देंगे।
जैसा कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया था, मेहनती डीजेबी इंजीनियरों द्वारा 47 एमजीडी से अधिक की आपूर्ति बहाल कर दी गई है और अब इसके साथ वजीराबाद जल उपचार संयंत्र 101 एमजीडी तक बहाल हो गया है। हम अब बचे हुए 33 एमजीडी को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
Just now we have started 18 MGD more from Wazirabad Water Treatment plant and with this Wazirabad plant is running with 119 MGD capacity, short of only 15 MGD. @DelhiJalBoard engineers are working 24/7 and in all likelihood they will start leftover 15 MGD too. https://t.co/GCjcFjlZp0
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) July 17, 2023
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी हैं की वजीराबाद जल उपचार संयंत्र ने भी पूरी क्षमता पर काम करना शुरू कर दिया है। अब सभी डब्ल्यूटीपी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं।
Delhi Jal Board Helpline Number
इमरजेंसी के दौरान दिल्ली जल बोर्ड राज्य के लोगो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर रहा है। आप नीचे दिए हुए ट्वीट से Delhi Jal Board Helpline Number चेक कर सकते हैं।
Details of Areas affected due to flood and contingency action plan to provide/supplement drinking water supply.#DJB4U pic.twitter.com/RARlxBq8p7
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) July 15, 2023